Site icon बोलते पन्ने

वोट गिनने की प्रक्रिया बदली; ग्रीन हाउस गैस घटाने पर चीन राजी

चीन ने पहली बार ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन 10% तक घटाने की घोषणा की है। (तस्वीर- चीन की कोयला फैक्ट्री)

चीन ने पहली बार ग्रीन हाउस गैस का उत्सर्जन 10% तक घटाने की घोषणा की है। (तस्वीर- चीन की कोयला फैक्ट्री)

देश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- चुनाव आयोग ने वोट गिनती की प्रक्रिया में बदलाव किया, अब पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ही EVM का दूसरा आखिरी राउंड शुरू होगा, बिहार चुनाव से लागू हो जाएगा नया नियम।

2- लेह हिंसा के लिए केंद्र सरकार ने कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को ज़िम्मेदार ठहराया, उनके संगठन को FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया, पुलिस ने हिंसा के बाद एक कांग्रेसी समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया। छह लोगों के एक विशेष दल को केंद्र ने स्थिति नियंत्रण के लिए लद्दाख भेजा।

3- पीएम मोदी ने GST की दरों में और कटौती करने के संकेत दिए,  यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करने पहुंचे मोदी ने कहा- ‘जैसे-जैसे आर्थिकी मज़बूत बढ़ेगी, कर का बोझ कम होता जाएगा।’

4- भारत ने ट्रेन से दो हज़ार किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि प्राइम मिसाइल दागकर इतिहास रचा, इससे पहले चीन, उत्तर कोरिया व रूस के पास ही यह तकनीक थी।

5- शाहरूख खान की कंपनी व बेटे आर्यन खान के ख़िलाफ़ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे IRS अफ़सर समीर वानखेड़े, कहा- आर्यन के निर्देशन में बनी वेबसीरीज के ज़रिए नार्कोटिक विभाग की छवि ख़राब हुई।

———————

विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जक चीन पहली बार इसे घटाने को राजी हुआ, चीन ने कहा- 2035 तक वह ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को 7-10% तक घटाएगा।

2- एशिया कप के लिए पहली बार भारत-पाक के बीच होगा फ़ाइनल मैच, बांग्लादेश को ११ रन से हराकर पाकिस्तान फ़ाइनल में पहुंचा। भारत की ‘नो हैंडशेक नीति’ जारी रहने के संकेत।

3- G-20 समूह के विदेशमंत्रियों की बैठक में जयशंकर बोले- विकास को निशाना बनाकर वैश्विक शांति नहीं लायी जा सकती, साथ ही दोहरे मापदंड लगाने का आरोप लगाया।

4- फ्रांस : 2007 के राष्ट्रपति चुनाव में लीबिया सरकार से अवैध धन लेने के दोषी पाए गए पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी, पेरिस की अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई।

5- ट्रंप ने UN पर लगाया साज़िश का आरोप, बोले- पहले टेली-प्रॉम्पटर ख़राब हुआ, फिर स्वचलित सीढ़ियां बंद हो गईं, हम (ट्रंप व मिलेनिया) गिरते-गिरते बचे।

Exit mobile version