देश की प्रमुख पांच खबरें :
1- अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हरियाणा के 50 युवाओं को बेड़ियों में बाँधकर देश वापस भेजा गया, सभी डंकी रूट से अमेरिका में घुसे थे।
2- एक और एसी स्लीपर में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए। आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा, दिल्ली से गोंडा जा रही थी स्लीपर बस।
3- उत्तराखंड सरकार की घोषणा, दिसंबर से बाहरी राज्यों के आने वाले वाहनों से ग्रीन सेस वसूला जाएगा। कार चालकों को 80 रूपये देने होंगे।
4- क्रिप्टोकरेंसी को भारतीय क़ानून के तहत मद्रास हाईकोर्ट ने मुद्रा की जगह संपत्ति माना, कोर्ट ने कहा- यह मालिकाना हक वाली एक संपत्ति है।
5- करीब पाँच साल के बाद कोलकाता से चीन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हुई, इंडिगो के विमान ने चीन के ग्वांगझू शहर के लिए उड़ान भरी।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1- आसियान समिट : कंबोडिया व थाईलैंड के बीच ट्रंप ने संघर्ष विराम की अवधि बढ़वाई। बोले- पाक व अफगानिस्तान में भी समझौता करवाएंगे।
2- अमेरिका विदेश मंत्री बोले- ‘पाक से मज़बूत रिश्ते भारत से दोस्ती की क़ीमत पर नहीं। भारत को पता है कि कई देशों से संबंध रखने पड़ते हैं।’
3- बंग्लादेेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मिले पाकिस्तान के CDS, कहा- इस्लामाबाद और ढाका के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे।
4- मोदी ने आसियान समिट में वर्चुअली भाग लिया, बोले- ‘हम सभी ग्लोबल साउथ के सहयात्री हैं, यह सदी भारत और आसियान देशों की है।’
5- ट्रंप ने टैरिफ की आलोचना वाले एक विज्ञापन से नाराज होकर कनाडा पर अब 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया, बोले- अब तक ऐड नहीं हटा।

