देश की पांच प्रमुख खबरें :
1. बस्तर में माओवाद का दूसरा नाम माने जाने वाला मोस्टवॉन्टेड नक्सली हिड़मा की आंध्रप्रदेश में मौत, 1 करोड़ 80 लाख का इनाम था।
2. ब्रेनवॉश करके फिदायीन तैयार कर रहा था आतंकी डॉ. उमर, जांच एजेंसियों को उसके फोन से मिला एक भाषण की प्रैक्टिस से जुड़ा वीडियो।
3. पर्यावरण से जुड़ी मंजूरी के बिना शुरू की गईं छह परियोजनाओं से रोक हटेगी, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से जुड़े पुराने फैसले को वापस लिया।
4. फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कई डॉक्टर पकड़े जाने के बाद ED ने चेयरमैन को गिरफ्तार किया, 25 ठिकानों पर छापा मारा।
5. SIR के चलते देश में पहले निकाय चुनाव टाले गए, गोवा में 13 दिसंबर को होने वाले जिला परिषद चुनाव एक सप्ताह देरी से कराए जाएंगे।
विदेश की पांच प्रमुख खबरें :
1. संयुक्त राष्ट्र ने डोनाल्ड ट्रंप के गज़ा शांति योजना को वैधता दी, 13-0 से पास हुआ प्रस्ताव, रूस-चीन ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
2. अमेरिकी पत्रकार की हत्या के सात साल बाद अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे सऊदी क्राउन प्रिंस मो. सलमान का ट्रंप ने किया जोरदार स्वागत।
3. बांग्लादेश में शेख हसीना को फांसी देने के विरोध में प्रतिबंधित पार्टी आवामी लीग ने आज से दो दिन का पूर्ण बंद बुलाया, देशभर में सुरक्षा सख्त।
4. पाकिस्तान के खैबर पख्तून में मोटरसाइकिल पर आत्मघाती हमला, अपने टारगेट पर पहुंचने से पहले ही हमला हुआ, कोई हताहत नहीं।
5. ब्रिटेन की घरेलू सुरक्षा एजेंसी M15 ने सभी सांसदों को चाइना के जासूसी एजेंटों की संभावित जासूसी गतिविधियों से सुरक्षित रहने को कहा।
