Site icon बोलते पन्ने

BCCI नकबी से बोला- ट्रॉफी लौटाओ; गज़ा पर ‘ट्रंप शासन’ नेतन्याहू राजी

वॉशिंगटन में ट्रंप और नेतन्याहू (फाइन फोटो, इंटरनेट)

वॉशिंगटन में ट्रंप और नेतन्याहू (फाइन फोटो, इंटरनेट)

देश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- BCCI ने पाक बोर्ड व ACC प्रमुख मोहसिन नकबी कहा- हमारी ट्रॉफी और मेडल वापस करो, वरना ICC से शिकायत करेंगे।

2- लेह हिंसा में आंदोलनकारी सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में केंद्र से पांचवें राउंड की वार्ता नहीं करेगी लेह बॉडी, कहा- केंद्र ने हमारे आंदोलन का ग़लत प्रचार किया।   

3- भूटान के साथ दो रेल प्रोजेक्ट शुरू करेगी भारत सरकार, असम व प. बंगाल की सीमा से दो रेलवे लाइन बिछाकर  हिमालयी देश से संपर्क बढ़ाने की योजना। रेलवे मंत्री ने कहा- कुल 4000 करोड़ का खर्च आएगा।

4- अदाणी प्रॉपर्टीज़ को अपनी संपत्ति बेचना चाहता है सहारा, सुप्रीम कोर्ट से इजाज़त मांगी; 24000 करोड़ अपने निवेशकों को लौटाने हैं, अब तक 16000 करोड़ ही जमा कराए।

5-  ओड़िशा सरकार ने महिला कर्मियों से नाइट शिफ्ट में नौकरी कराने की अनुमति व्यसायिक संस्थानों को दी, पूरे साल चौबीसों घंटे ऑपरेट भी कर पाएंगे।

________________

विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- ट्रंप और नेतन्याहू वॉशिंगटन में मिले, कहा- गज़ा शांति योजना पर हम राजी, पर हमास की सहमति स्पष्ट नहीं। 20 बिंदुओं वाली इस योजना के तहत गज़ा में अस्थायी सरकार बनाएंगे ट्रंप व टोनी ब्लेयर (पूर्व ब्रिटिश पीएम)।

2- भारत-कनाडा रिश्तों में सुधार का नया संकेत, लॉरेंस गैंग को कनाडाई सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया। लंबे समय से भारत कर रहा था माँग।

3- रूस ने चेताया- अगर अमेरिका ने क्रूज़ मिसाइल यूक्रेन को भेजीं तो वह कीव पर और ज्यादा हमले करेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने रविवार को कहा था कि हम यूक्रेन के निवेदन पर विचार कर रहे हैं।

4- पहली बार UN की महासभा आए दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधि ने कहा- हम अपने परमाणु कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेंगे, यह हमारी समप्रभुता का प्रश्न है।

5- वियतनाम में समुद्री तूफ़ान ‘बुआलोई’ से 13 लोगों की मौत और 46 लोग घायल, देश के कुछ शहरों में बाढ़ आई। राहत कार्य जारी, बिजली व इंटरनेट सेवा शुरु नहीं हो पाई।

Exit mobile version