देश की प्रमुख पांच खबरें :
1- UP समेत देश के 12 राज्यों व UT में SIR 2.0 का ऐलान, आखिरी वोटर लिस्ट में जिनके नाम, या पेरेंट्स शामिल, उन्हें कोई कागज नहीं देने होंगे।
2- डिजिटल अरेस्ट करके हुई प्रताड़नाओं के मामलों की जाँच CBI से करा सकती है सुप्रीम कोर्ट, सभी राज्यों से ऐसे मामलों की FIR मांगी।
3- जस्टिस सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट का 53वां ‘चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया’ बनाया जाएगा, CJI बीआर गवई ने उनकी नियुक्ति की सिफारिश की।
4- चक्रवाती तूफान मोंथा के चलते ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और प. बंगाल में तेज बारिश का रेड अलर्ट, केरल में बारिश से दो मौतें।
5- आवारा कुत्तों में प्रजनन को नियंत्रित करने के इंतजामों की जानकारी सिर्फ दो राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट को दी, बाकी राज्यों को 3 नवंबर का अल्टीमेटम।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1- ईस्ट एशिया समिट में विदेशमंत्री S. जयशंकर बोले- जो देश वैश्विक खुले बाजार की बातें करते हैं, वे ही ऊर्जा व्यापार रोककर संकट बढ़ा रहे।
2- मलेशिया के बाद जापान पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यहां की नई PM सनाई ताकाइची से होगी मुलाकात, सम्राट नारुहितो ने किया भव्य स्वागत।
3- चीन के दावे वाले दक्षिणी चीन सागर में तैनात दो अमेरिकी नौसेना विमान आधे घंटे के अंतराल पर क्रैश हो गए, नौसेना ने जांच के आदेश दिए।
4- रूस ने परमाणु संचालित एक क्रूज मिसाइल का सफल टेस्ट किया; साथ ही, अमेरिका के साथ प्लूटोनियम के सीमित इस्तेमाल का समझौता रद्द।
5- ऑस्ट्रेलिया में 3.11 लाख फेसबुक यूजरों को गोपनीयता उल्लंघन के लिए ₹270 करोड़ का मुआवजा देगी मेटा, 2010 में निजी डेटा बेचा था।

