Site icon बोलते पन्ने

ब्राजील में तख्ता-पलट की कोशिश करने वाले पूर्व राष्ट्रपति को 27 साल की सजा

जेयर बोलसोनारो, पूर्व ब्राजीली राष्ट्रपति (फाइल फोटो)

जेयर बोलसोनारो, पूर्व ब्राजीली राष्ट्रपति (फाइल फोटो)

देश की प्रमुख पांच खबरें –

1- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी- ‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं, अगर गवर्नर बिल अटकाएंगे तो हम क्या हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे’। याचिका पर अंतिम फैसला सुरक्षित किया।

2- पीएम के मणिपुर दौरे से दो दिन पहले गुरुवार को मणिपुर उपद्रवियों ने पोस्टर-बैनर फाड़े, आगजनी की; चुराचांदपुर शहर की सुरक्षा बढ़ाई गई।

3- एनडीए के सहयोगी दल व तमिलनाडु की जाति आधारित राजनीतिक पार्टी पीएमके में टूट, पार्टी प्रमुख एस. रामदास ने अपने बेटे को निकाला।

4- छत्तीसगढ़ में एक करोड़ के इनामी मोडेम बालकृष्ण समेत दस नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया।

5- जम्मू-कश्मीर : ‘आप’ के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में पहुंचे सांसद संजय सिंह को पुलिस ने गेस्ट हाउस में ही रोका, प्रेस से बात नहीं करने दी।

 

विदेश की प्रमुख पांच खबरें –

1- ब्राजील में चुनाव हारने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने की थी तख्ता-पलट की कोशिश, सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले में सुनाई 27 साल, तीन महीने की कैद की सजा।

2- ट्रंप ने व्यापार समझौते के लिए भारत के वाणिज्य मंत्री को अगले सप्ताह बुलाया, कुछ हफ्तों के हो जाएगी ट्रेड डील। – अमेरिका राजनयिक

3- नेपाल में प्रदर्शन शांत होने के दो दिन बाद भी अंतरिम सरकार पर सहमति नहीं, प्रदर्शनकारी आपस में लड़ रहे।

4- अमेरिका में ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली कर्क की कॉलेज के एक इवेंट में गोली मारकर हत्या, स्नाइपर अब तक पकड़ से बाहर।

5- विश्व व्यापार संगठन (WTO) में अमेरिका व पैराग्वे ने भारत पर चावल की MSP बढ़ाने के विरोध में संयुक्त रूप से सवाल दर्ज कराया है।

 

Exit mobile version