Site icon बोलते पन्ने

Top News : आज से SIR के लिए घर-घर जाएंगे BLO; ट्रंप का दावा- पाक परमाणु हथियार बना रहा

देश की प्रमुख पांच खबरें :

1- आज से यूपी, प. बंगाल समेत 12 राज्यों में आज से घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच का काम शुरू करेंगे BLO।

2- नेचर जर्नल की स्टडी- भूजल निकासी न होने से भारत में सबसे तेजी से धंस रही दिल्ली, मुंबई दूसरे व कोलकाता तीसरे स्थान पर।

3- सुप्रीम कोर्ट 7 नवंबर को देशभर के आवारा कुत्तों के मामले में आदेश पारित करेगा, तीन जजों की पीठ ने सुनवाई पूरी की।

4- इज़रायली विदेश मंत्री गिदोन सार आज से दो दिवसीय भारत यात्रा पर, दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात होगी।

5- बाम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के अभियुक्त अबू जुंदाल के खिलाफ 7 साल बाद शुरू होगा ट्रायल।

 


 

विदेश की प्रमुख पांच खबरें :

1- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा- ‘रूस, चीन, उत्तर कोरिया की तरह पाकिस्तान भी परमाणु हथियारों का सक्रिय रूप से परीक्षण कर रहा’।

2- यूक्रेनी पीएम ने बताया- यूक्रेन को जर्मनी की ओर से मिला एयर डिफेंस सिस्टम ‘पैट्रियट’, अमेरिका में निर्मित है यह वायु रक्षा प्रणाली।

3- सूडान के अल-फशीर में हिंसा के बाद कई मौतें, 70 हजार लोगों ने इलाका छोड़ा; घटना का संज्ञान अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय ने लिया।

4- इजरायल को हमास ने तीन बंधकों के अवशेष दिए, इसके बदले 45 फलस्तीनियों के शव लौटाए गए, गज़ा में हमले भी जारी, 3 मौतें।

5- भगौड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी ने भारत प्रत्यर्पण के अदालती आदेश के खिलाफ बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की।

 

 

 

Exit mobile version