देश की प्रमुख पांच खबरें :
1- दस नवंबर को हुए दिल्ली धमाके को सरकार ने आतंकी घटना माना, केंद्रीय कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित करके कड़ी निंदा की, पीएम मोदी घायलों से मिले।
2- जांच एजेंसियों की जांच में खुलासा- पुलवामा के डॉ. उमर ने ही किया था लाल किले के पास कार धमाका, उसके शव के चीथड़ों का डीएनए, उसकी मां से मिला।
3- कनाडा के साथ भारत की फ्री ट्रेड वार्ता फिर शुरू होगी, कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री भारत आकर वाणिज्य मंत्री से मिलेंगे। कनाडा में भारतीय विदेश मंत्री ने समकक्ष से की मुलाकात।
4- जम्मू–कश्मीर पुलिस ने 12 डॉक्टरों को हिरासत में लिया, बैन संगठन जमात–ए–इस्लामी के 500 ठिकानों पर छापामारी। फरीदाबाद में एक संदिग्ध कार मिली।
5- 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ के असर के बीच भारत सरकार ने 6 साल के लिए 25000 करोड़ रूपये के एक्सपोर्ट मिशन को अप्रूव किया। इस साल बजट में हुई थी घोषणा।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1- चार महीने से बंद पड़ी शांति वार्ता को फिर शुरू करने के लिए रूस तैयार हुआ, तुर्किये की राजधानी में यूक्रेन के साथ फिर शुरू होगी बातचीत।
2- H1B वीजा पर ट्रंप ने पलटी मारी, दक्षिणपंथी चैनल फॉक्स न्यूज से बोले- अमेरिका में कुछ खास प्रतिभाएं नहीं हैं, हमें दुनियाभर से प्रतिभाओं को लाना होगा।
3- पाक संसद में नया संविधान संशोधन पास, अब परमाणु बम चलाने का निर्णय तीनों सेनाओं के प्रमुख (CDF) के पास होगा, जीवनभर फील्ड मार्शल रहेंगे आसिर मुनीर।
4- शेख हसीना ने लिखित इंटरव्यू देकर अंतरिम सरकार पर कट्टरपंथ का आरोप लगाया। कुछ घंटे बाद भारतीय उच्च आयुक्त को बांग्लादेश में तलब किया गया।
5- थाईलैंड व कंबोडिया के बीच सीमा विवाद फिर बढ़ा, ताजा हिंसा में कंबोडिया के एक व्यक्ति की मौत, हाल में ट्रंप ने शांति वार्ता की अवधि बढ़ाने पर हस्ताक्षर कराए थे।

