देश की पांच प्रमुख खबरें :
1- RBI की दो बड़ी घोषणा- नेपाल, भूटान, श्रीलंका में रुपये में लोन दे सकेंगी भारतीय बैंकों की ओवरसीज़ ब्रांच; बैंकों को कॉर्परेट टेकओवर की भी अनुमति।
2- “संघ की सौ वर्ष की यात्रा के दौरान झूठे मामले दर्ज होने, प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद कभी कटुता नहीं दिखाई” : RSS के शताब्दी समारोह में बोले पीएम
3- टाइम्स मैगज़ीन की ‘100Next’ सूची में भारतीय युवा क्रिकेटर यस्श्वी जायसवाल को जगह मिली, सूची के जरिए अपने-अपने क्षेत्र में भविष्य ने लीडर चुनती है ये संस्था।
4- असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत पर उनके मैनेजर और कार्यक्रम के आयोजन को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। सिंगापुर में स्कूबा डायविंग के दौरान हुई थी मौत।
5- मीडिया रिपोर्ट्स का दावा – पुतिन की भारत यात्रा पांच दिसंबर से संभव, अगले माह रूसी विदेश मंत्रा लावरोव भारत आएंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध व ट्रंप के भारत पर लग रहे टैरिफ़ के बीच अहम होगी मोदी-पुतिन मुलाक़ात।
________________
विदेश की पांच प्रमुख खबरें :
1- अमेरिका में Shut-down से सरकारी कामकाज ठप, अमेरिकी संसद व ट्रंप के बीच सालाना बजट को लेकर सहमति न बनने से सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चलेंगी।
2- अमेरिकी संसद में H1-B वीजा पर प्रतिबंधों को और बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पेश हुआ, विधेयक में कंपनियों को कड़े वेतन व भर्ती नियम लागू करने के प्रावधान।
3- इज़रायल के रक्षा मंत्री का आदेश – गज़ा सिटी को खाली करें फलस्तीनी, जो बचे रह गए, उन्हें आतंकवादी माना जाएगा।
4- कतर की सुरक्षा के लिए ट्रंप ने एग्जीक्यूटिव आदेश जारी किया, कतर की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना की ज़रूरत पड़ी तो की जाएगी।
5- ईरान पर UN के प्रतिबंध दोबारा लागू होने के बाद ब्रिटेन ने 62 ईरानी कंपनियों पर बैन लगाया, इन कंपनियों के ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जु़ड़े होने को लेकर कार्रवाई।

