Site icon बोलते पन्ने

Top News : संसद का शीतकालीन सत्र आज से; पाक में अर्द्धसेना मुख्यालय पर आत्मघाती हमला

भारतीय संसद भवन (Photo - Lok Sabha Secretariat FB page)

भारतीय संसद भवन (Photo - Lok Sabha Secretariat FB page)

देश की प्रमुख पांच खबरें

1- संसद का शीतकालीन सत्र आज से, 19 December तक रहेगा जारी, पेश होंगे 13 अहम विधेयक।

2- प्रदूषण की चपेट में मुंबई: AQI 196 दर्ज, दिल्ली की तरह अब यहां भी ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू।

3- दिल्ली ब्लास्ट मामले में कश्मीर में डॉ. उमर के साथी बिलाल के घर तलाशी जारी, ड्रोन हमलों की रची थी साजिश।

4- गहरे दबाव में बदला ‘दितवाह’ तूफान, तमिलनाडु-आंध्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी; श्रीलंका में 334 मौतें।

5- चंडीगढ़ में नहीं बनेगी हरियाणा की अलग विधानसभा, गृह मंत्रालय ने खारिज किया प्रपोजल।


 

विदेश की प्रमुख पांच खबरें

1- पाकिस्तान में फ्रंटियर कॉर्प्स हेडक्वार्टर पर आत्मघाती हमला, गेट उड़ाकर घुसे थे 6 आतंकी, जवाबी कार्रवाई में 3 ढेर।

2- बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालत बेहद गंभीर, दिल-फेफड़ों तक पहुंचा संक्रमण।

3- वॉशिंगटन में हमले का शिकार हुए नेशनल गार्ड्स के जवानों का सम्मान करेंगे डोनाल्ड ट्रंप।

4- फ्लोरिडा में यूएस-यूक्रेन के बीच अहम मीटिंग, युद्ध रोकने के लिए ट्रंप की टीम जल्द मॉस्को जाकर पुतिन से करेगी वार्ता।

5- तुर्किये ने किया मानवरहित फाइटर जेट का सफल परीक्षण, हवा में ही टारगेट उड़ाने में सक्षम।

Exit mobile version