Site icon बोलते पन्ने

Top News : PM बोले- षड्यंत्र करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे; बिहार में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग

पीएम मोदी दो दिन के भूटान दौरे के लिए मंगलवार को रवाना हुए।

पीएम मोदी दो दिन के भूटान दौरे के लिए मंगलवार को रवाना हुए।

देश की प्रमुख पांच खबरें : 

1. भूटान यात्रा पर गए पीएम ने दिल्ली बम धमाके पर कहा- ‘षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा’। गृहमंत्रालय ने केस NIA को सौंपा।

2. बिहार विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण की वोटिंग में शाम पांच बजे तक 67% वोटिंग, पहले चरण की वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा।

3. दिल्ली की हवा में जहर भरा, सुबह 425 दर्ज किया गया AQI, लेकिन दिल्ली-NCR में फिलहाल लागू नहीं होंगी GRAP-3 की पाबंदियां।

4. मिजोरम के डम्पा उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ, 7 राज्य व यूटी की 8 सीटों पर हुए उपचुनाव।

5. 89 साल के अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर, हेमा मालिनी ने अपील की- “अफवाह न फैलाएं, ये माफ नहीं किया जाएगा।”

Exit mobile version