देश की प्रमुख पांच खबरें :
1. भूटान यात्रा पर गए पीएम ने दिल्ली बम धमाके पर कहा- ‘षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा’। गृहमंत्रालय ने केस NIA को सौंपा।
2. बिहार विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण की वोटिंग में शाम पांच बजे तक 67% वोटिंग, पहले चरण की वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा।
3. दिल्ली की हवा में जहर भरा, सुबह 425 दर्ज किया गया AQI, लेकिन दिल्ली-NCR में फिलहाल लागू नहीं होंगी GRAP-3 की पाबंदियां।
4. मिजोरम के डम्पा उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ, 7 राज्य व यूटी की 8 सीटों पर हुए उपचुनाव।
5. 89 साल के अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर, हेमा मालिनी ने अपील की- “अफवाह न फैलाएं, ये माफ नहीं किया जाएगा।”

