Site icon बोलते पन्ने

Top News : फिलायीन हमला था लाल किला कार धमाका; मैक्सिको में Gen-Z प्रदर्शन में हिंसा

National Investigation Agency

National Investigation Agency

देश की पांच प्रमुख खबरें :

1- NIA का खुलासा- लाल किले के पास बम ब्लास्ट हड़बड़ी में नहीं हुआ, बल्कि फिदायीन हमला था। कार को IED विस्फोट के रूप में तैयार किया।

2- यूपी के सोनभद्र में खदान हादसा, अब तक 14 मजदूरों का पता नहीं लगा। एक की मौत और तीन बचाए गए। NDRF की टीम खोज में लगी।

3- 2028 में चंद्रमा के नमूने लेने को प्रक्षेपित होगा मिशन चंद्रयान-4, जबकि भारत का पहला मानव अंतरिक्ष यान 2027 में रवाना होगा: इसरो प्रमुख

4- तमिलनाडु सरकार के मेडिकल में दाखिले के लिए नीट से छूट वाले एक विधेयक को राष्ट्रपति ने रोका, विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार।

5- लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का बड़ा आरोप- ‘राजद की हालत पर सवाल पूछा तो चप्पल मारकर घर से निकाला, मां-पिता को रोता छोड़ आई हूं।’

 


 

विदेश की पांच प्रमुख खबरें : 

1- मैक्सिको में हाल के दिनों में हुईं कई हत्याओं के खिलाफ Gen-Z प्रदर्शन हिंसक हुआ, पुलिस पर पथराव में दोनों ओर के 120 लोग घायल हुए।

2- बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ आज फैसला सुनाएगा विशेष ट्रिब्यूनल, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी, देशभर में सुरक्षा सख्त की गई।

3- रूस ने यूक्रेन पर 3 बेलेस्टिक मिसाइल और 135 ड्रोन से हमला किया, नौ लोगों की मौत और 53 घायल। दो यूक्रेनी बस्ती पर भी रूस का कब्जा।

4- अमेरिका ने B61-12 परमाणु गुरुत्वाकर्षण बम का सफल फ्लाइट टेस्ट अगस्त में किया, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने अब किया खुलासा।

5- भारतीय विदेश मंत्री ने कतर के पीएम से मुलाकात की, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। बहरीन के विदेश मंत्री से फोन वार्ता भी हुई।

 

Exit mobile version