देश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- आज से देश में जीएसटी की नई दो दरें (5% और 18%) लागू होने से सामान सस्ते होंगे, पीएम ने पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करते हुए इसे ‘बचत उत्सव’ बताया। कांग्रेस बोली- केंद्र ने 8 साल में जनता को 55 लाख करोड़ का चूना लगाया।
2- एशिया कप में भारत ने पाक को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की, इस बार भी पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने की नीति जारी रखी। आईसीसी ने मैच रेफरी भी नहीं बदले।
3- कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आज से कराएगी कास्ट सर्वे, 29 नई जातियां जोड़ने को लेकर राज्य में विपक्षी बीजेपी ने इस प्रक्रिया पर जताया है विरोध।
4- असमिया सुपरस्टार कहे जाने वाले गायक जुबैर गर्ग के अंतिम संस्कार में उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, दो दिन पहले सिंगापुर में स्कूबा डायविंग के दौरान दुर्घटना में हुई थी मौत।
5- कानपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में चूहा दिखने के सभी 140 यात्रियों को विमान से उतारा गया, तीन घंटे की मशक्कत के बाद चूहा मिलने पर विमान ने उड़ान भरी।
———————
विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने फिलिस्तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता दी, ब्रिटिश पीएम बोले- इस कदम से इजरायली अवैध कब्जा रोकने में मदद मिलेगी। फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले देशों की संख्या 140 हुई।
2- अफगानिस्तान में स्थित बगराम एयरबेस पर दोबारा अमेरिकी कब्जा चाहते हैं ट्रंप, ट्रूथ सोशल पर लिखा- तालिबानी सरकार कब्जा वापस नहीं करेगी तो उनके साथ बुरा हो सकता है।
3- ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के ‘युद्ध’ को रुकवाने का दावा 40वीं बार फिर से किया, बोले- भारत, पाक, थाईलैंड, कंबोडिया समेत 13 देशों के युद्ध रुकवाए, मुझे नोबेल पुरस्कार दिया जाए।
4- सऊदी अरब और ब्रिटेन की यात्रा के बाद न्यूयॉर्क में ट्रंप से मिलेंगे पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ, पाक-सऊदी रक्षा समझौते के बाद हो रही है यात्रा।
5- दक्षिणी लेबनान में इज़रायल के ड्रोन हमले में पिता व तीन बच्चों की मौत, गजा के साथ लेबनान में भी इज़रायल के हमले जारी।

