Site icon बोलते पन्ने

अफगानिस्तान, बांग्लादेश व पाक से आए गैर मुस्लिम प्रवासियों को बड़ी राहत

एआई (AI) निर्मित सांकेतिक फोटो

एआई (AI) निर्मित सांकेतिक फोटो

देश की प्रमुख खबरें :

1- अफगानिस्तान, बांग्लादेश व पाक में उत्पीड़ित होकर 2024 तक भारत आए हिंदुओं, सिखों, जैनियों को बिना पासपोर्ट भारत में रहने की अनुमति: गृह मंत्रालय

2- पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़, आपदा प्रभावित राज्य घोषित हुआ। भांखला नांगल बांध से छोड़े जा रहे पानी से हालत खराब हो रहे।

3- जीएसटी सुधार को लेकर वित्तमंत्री ने शुरू की दो दिवसीय काउंसिल की बैठक, चार से घटाकर दो जीएसटी स्लैब बनाने पर कल निर्णय होगा।

4- दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भरा, कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल के कुल्लू में भू-स्खलन से दो की मौत।

5- पीएम मोदी के मां को अपशब्द कहने के बयान पर विपक्ष का पलटवार, सोनिया गांधी व राबड़ी देवी को अपशब्द कहे जाने की बात याद दिलाई।

 

विदेश की प्रमुख खबरें :

1- चीन ने विक्ट्री परेड में परमाणु क्षमता वाली इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया, पुतिन व किम जोंग मौजूद रहे।

2- ब्रिटेन में गणेश विसर्जन से लौटते वक्त कार क्रैश होने से दो भारतीय छात्रों की मौत, तीन घायल

3- मोदी के भारत लौटने के बाद पुतिन की पाक पीएम से मुलाकात, पुतिन बोले- पाक भी रूस का पारंपरिक साझेदार।

4- पाकिस्तान के क्वेटा में आत्मघाती हमले में 14 लोगों की मौत, 35 घायल, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी की रैली में हुआ हमला।

5- इंडोनेशिया में सरकारी खर्चों में बर्बादी के खिलाफ गुलाबी कपड़े पहनकर महिलाओं ने झाड़ू के साथ संसद तक मार्च निकाला।

Exit mobile version