देश की पाँच बड़ी खबरें :
1- वोटर लिस्ट पर उठाए जा रहे आरोपों के बीच चुनाव आयोग बिहार में घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन कराएगा।
2- ऑपरेशन सिंधु: ईरान में तनाव के बीच 282 और भारतीय दिल्ली पहुंचे, अब तक कुल 2858 लोग निकाले गए।
3- ‘भारत ‘टैरिफ़ किंग’ नहीं, देश की प्रभावी टैरिफ दरें जितनी दिखती हैं, उससे कहीं कम हैं’ – वित्तमंत्री
4- दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज व सतेंद्र जैन के ऊपर स्वास्थ्य परियोजनाओं में अनियमितताओं पर चलेगा केस।
5- नीरज चोपड़ा ने 64वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया।
विदेश की पाँच बड़ी खबरें :
1- ट्रंप का इज़रायल-ईरान के बीच सीजफायर का दावा, बोले- हम ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं चाहते।
2- अगर इजरायल सीजफायर को मानेगा, तो हम भी हमला नहीं करेंगे: ईरानी राष्ट्रपति
3- सीजफायर की घोषणा के बाद भी इज़रायल-ईरान की ओर से एक-दूसरे पर हमले जारी रहे, ट्रंप नाराज।
4- एक भारतीय समेत चार अंतरिक्षयात्री वाला नासा का मिशन Axiom-4 बुधवार को लॉन्च होगा
5- इंग्लैंड में जारी टेस्ट मैच सीरीज़ के पहले मैच में भारत को पांच विकेट से शिकस्त, इंग्लैंड को 1-0 से बढ़त मिली।