Site icon बोलते पन्ने

आज की सुर्खियां : UP में SIR पूरी करने के लिए समय मांगा; यूक्रेन में चुनाव कराने को जेलेंस्की राज़ी

SIR की प्रक्रिया देशभर में शुरू होते ही इससे जुड़ी हर राज्य की अलग चुनौतियां भी सामने आने लगी हैं।

SIR की प्रक्रिया देशभर में शुरू होते ही इससे जुड़ी हर राज्य की अलग चुनौतियां भी सामने आने लगी हैं।

देश की प्रमुख पांच खबरें :

1.यूपी में SIR पूरी करने की डेडलाइन आज समाप्त, राज्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव आयोग से दो सप्ताह और मांगे।

2. हेड स्पीच को रोकने के लिए कर्नाटक विधानसभा में पेश हुआ विधेयक, दस साल की सजा का है प्रावधान।

3. वोट चोरी पर विपक्ष के आरोपों का अमित शाह ने दिया जवाब, बोले- नेहरू और इंदिरा ने वोट चोरी की थी।

4. सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली दंगे के नौ आरोपियों की बेल याचिका पर सुनवाई पूरी हुई, आदेश सुरक्षित किया।

5. दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट और यात्रियों को हर्जाना वापसी पर केंद्र से सवाल किया- क्या आप असहाय हैं?


 

विदेश की प्रमुख पांच खबरें :

1. जेलेंस्की बोले- अगर US हमारी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है तो यूक्रेन में चुनाव कराने के लिए तैयार हैं।

2. कंबोडिया व थाईलैंड के बीच लड़ाई जारी, अब तक दोनों ओर के 50 लाख लोग विस्थापित हुए।

3. इज़रायल अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 764 मकानों वाली तीन आवासीय बस्तियां बनाएगा।

4. अमेरिकी प्रशासन ने कहा- अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत ने ट्रंप के ख़िलाफ़ जाँच की तो प्रतिबंध लगाएगा।

5. यूरोपीय देशों ने माइग्रेशन के नियमों में बदलाव करने पर सहमति दी, डिपोर्टेशन के नियम आसान बनेंगे।


आज के आयोजन :

1. संसद शीतकालीन सत्र के नौवें दिन भी SIR को लेकर चर्चा।

2. दिल्ली दंगा मामले में आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर कड़क़ड़डूमा कोर्ट में होगी सुनवाई।

3. आज NDA के सांसदों को डिनर देंगे PM मोदी, आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।

 

Exit mobile version