बोलते पन्ने

इज़रायल-ईरान युद्ध में अमेरिका हुआ शामिल

Pictures_of_the_Israeli_attack_on_Tehran_1_Mehr_(2)

तेहरान पर इजराइली हमले की तस्वीर

देश की पाँच बड़ी खबरें :

1- ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से फोन पर बात की, मौजूदा हालात पर जताई चिंता।

2- पहलगाम हमले में आतंकियों को मदद देने वाले दो ओवर ग्राउंड वर्करों को एनआईए ने गिरफ़्तार किया।

3- भारतीय नौसेना की ताक़त बढ़ेगी, रूस में बना गाइडेड मिसाइल युद्धपोत ‘INS तमाल’ एक जुलाई को शामिल होगा।

4- दिल्ली-एनसीआर समेत पाँच राज्यों में अगले दो दिनों में पहुंचेगा मानसून, भारी बारिश के आसार : मौसम विभाग।

5- युद्ध के बीच ईरान की केरमान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के सभी 130 भारतीय विद्यार्थी बस से मशहद हुए रवाना।

 

विदेश की पाँच बड़ी खबरें :

1- इज़रायल-ईरान युद्ध में अमेरिका शामिल, ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले की ट्रंप ने दी जानकारी।

2- ईरान की समाचार एजेंसी ने अमेरिकी हमलों की पुष्टि की, कहा- हमलों से रेडियन नहीं हुआ।

3- अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद नेतन्याहू ने ट्रंप को दी बधाई, कहा- ताक़त से ही आती है शांति ।

4- ईरान ने इजरायल पर पहली बार दागीं खैबर-शैकेन बैलिस्टिक मिसाइल दागी: ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड।

5- ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने तुर्की, मलेशिया और अल्जीरिया के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की।

 

Exit mobile version