- गजा में नया प्रशासन NCAG बनेगा, हमास पर सख्ती बढ़ेगी।
नई दिल्ली|
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में लगभग हर मोर्चे पर एकसाथ फैसलों की घोषणा कर रहे हैं। अब उन्होंने गज़ा में शांति योजना का दूसरा चरण लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत अंतरिम तकनीकी फ़िलिस्तीनी प्रशासनिक निकाय (transitional technocratic Palestinian administration) बनाया जाएगा। ट्रंप प्रशासन के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके यह घोषणा की।
बता दें कि बीते साल 11 अक्तूबर को इस योजना का पहला चरण लागू हुआ था जो पूरी तरह प्रभावी नहीं है। इजरायल अब भी संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है जिससे गज़ा में सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। दूसरी ओर, हमास ने एक बंधक के शव को नहीं लौटाया है और इजरायल ने मिस्त्र से जुड़ी गज़ा सीमा को अब तक नहीं खोला है जो पहले चरण का हिस्सा थे। हालांकि अमेरिका का दावा है कि पहला चरण सफल रहा। गौरतलब है कि गज़ा शांति योजना को ट्रंप के दामाद ने ब्रिटिश पूर्व पीएम के संगठन के साथ मिलकर बनाया है।
गज़ा में हथियारबंद लोग पूरी तरह हटाए जाएंगे
फेज टू के तहत गजा का पूरी तरह असैन्यीकरण (Demilitarization) शुरू होगा। योजना के मुताबिक, इसमें अनधिकृत हथियारबंद लोगों को हटाया जाएगा और पुनर्निर्माण का काम तेज होगा। अमेरिका का कहना है कि हमास को पूरी तरह इसका पालन करना होगा। साथ ही वह धमकी देता रहा है कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो उसे गंभीर परिणाम झेलने होंगे। हालांकि हमास पहले ही इससे इनकार कर चुका है।
अंतिम शव लौटाने की शर्त – हमास ने अब तक 27 बंधकों के शव लौटाए हैं, अमेरिका की ओर से कहा गया है कि वह अंतिम व 28वां शव भी जल्दी इजरायल को वापस करे।
अस्थायी प्रशासनिक समिति बनेगी, 15 सदस्य होंगे
गाजा में एक अस्थायी प्रशासनिक समिति बनेगी, जो Technocratic Governance पर आधारित होगी। यह समिति गजा के पुनर्निर्माण और असैन्यीकरण की जिम्मेदारी संभालेगी। यानी यह ऐसी सरकार होगी जिसमें राजनीतिक रूप से लोकप्रिय लोग सत्ता में न होकर, ऐसे लोगों के पास कमान होगी जो इस मामले के ‘विशेषज्ञ’ हैं। इस समिति का नाम National Committee for the Administration of Gaza (NCAG) होगा। इसमें 15 सदस्य होंगे।
‘बोर्ड ऑफ पीस’ को लेकर घोषणा जल्द
रॉयटर्स का कहना है कि अगले सप्ताह अमेरिका की ओर से शांति समिति की घोषणा हो सकती है, जो NCAG के काम सुपरवाइज करेगी। इस समिति में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को शामिल होने का निमंत्रण मिला है।
योजना का पहला चरण अमेरिका की नजर में सफल
- ट्रंप प्रशासन ने दावा किया कि फेज वन में ऐतिहासिक मानवीय सहायता (Humanitarian Aid) पहुंचाई गई।
- अमेरिका का दावा है कि गज़ा में सीजफायर कायम रहा।
- सभी जीवित बंधकों को वापस लाया गया, साथ ही 28 मृत बंधकों में से 27 के शव वापस लाए जा चुके हैं।
- अमेरिका ने मिस्र, तुर्की और कतर को मध्यस्थता के लिए धन्यवाद दिया।
गज़ा के असल हालात : संघर्ष विराम के बाद 442 मौतें
फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 11 अक्तूबर को गज़ा में संघर्ष विराम लागू हुआ, तब से यहां 442 लोग मारे जा चुके हैं और 1236 लोग घायल हो चुके हैं। गज़ा में अब तक हुईं कुल मौतों की संख्या 71,412 है और 171,314 लोग घायल हैं। मरने वाले लोगों में 70% महिलाएं और बच्चे हैं।

