Site icon बोलते पन्ने

ट्रंप बोले- “भारत ने रूसी तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया, मोदी ने मुझे बुलाया है”

ट्रंप (सांकेतिक तस्वीर)

ट्रंप (सांकेतिक तस्वीर)

नई दिल्ली |

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्हाइट हाउस में कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है और भारत के साथ अमेरिका की व्यापार वार्ता आगे बढ़ रही है। ट्रंप ने कहा कि भारत के पीएम मोदी चाहते हैं कि मैं भारत दौरा करूं, यह अगले साल संभव हो सकता है।

बता दें कि दो सप्ताह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली उत्सव के दौरान कहा था कि “पीएम मोदी से उनकी फोन पर बात हुई है और उन्होंने कहा है कि भारत जल्द ही रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा।” इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि “उन्हें ऐसी फोन वार्ता के बाते में कोई जानकारी नहीं है।”

इस मामले में इंडियन एक्सप्रेस ने हाल में रिपोर्ट की है कि भारतीय कंपनियों ने रूसी तेल की खरीद को कम करने के संकेत दिए हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक आधिकारिक रूप से भारत का पक्ष सामने नहीं आया है कि रूसी तेल की खरीद में वाकई कमी आई है या नहीं?

‘मैं अगले साल भारत जाऊंगा’ – ट्रंप

अमेरिकी मीडिया के ट्रेड डील पर भारत के साथ चल रही वार्ता से जुड़े सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा- “मोदी महान व्यक्ति और मेरे अच्छे मित्र हैं, उन्होंने रूसी तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। पीएम मोदी ने मुझे भारत बुलाया है, उम्मीद है कि यह यात्रा अगले साल हो सकेगी।”

Exit mobile version