Site icon बोलते पन्ने

ट्रंप बोले- मेरे खिलाफ गुस्सा करके ममदानी ने खराब शुरुआत की

नई दिल्ली |

न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की जीत के बाद दिए गए भाषण को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बहुत गुस्से वाला बताया। वह बोले कि ‘ममदानी ने शुरुआत से ही गलत दिशा को अपनाया है और अगर वो वॉशिंगटन के प्रति सम्मान नहीं रखेंगे तो भविष्य में उनके सफल होने की आशा नहीं है।’

फॉक्स न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया ‘मुझे लगा कि उनका भाषण बहुत गुस्से वाला था, खासकर मेरे खिलाफ।’ ट्रंप यही नहीं रुके और बोले कि ‘उनका यह बर्ताव अच्छा नहीं है, शायद वो भूल रहे है कि आगे कई चीजों को मंजूरी देने की जिम्मेदारी मेरी है।’

अपने जीत के भाषण में जोरहान ममदानी ने कहा था कि ” राष्ट्रपति ट्रंप उन्हें सुन रहे हैं इसलिए वे ध्यान दें कि जो लोग उन्हें कामयाब बना सकते है, वहीं उन्हें हरा भी सकते है।”

बता दें कि न्यूयॉर्क चुनाव में ममदानी की उम्मीदवारी के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप ने सीधे कहा था कि अगर वे जीते तो न्यूयॉर्क को फंड देना आसान नहीं होगा।

 

Exit mobile version