Site icon बोलते पन्ने

UP : वसूली की जांच दबा दी…फिर टेबिल के नीचे से घूस का वीडियो Viral, अब सस्पेंशन

फतेहपुर में टेबिल के नीचे से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल (तस्वीर - प्रतीकात्मक)

फतेहपुर में टेबिल के नीचे से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल (तस्वीर - प्रतीकात्मक)

फतेहपुर | संदीप केसरवानी

मोबाइल फोन से वीडियो बना लेने के डर और जगह-जगह CCTV लगे होने से भले सरकारी कर्मचारियों ने रिश्वत लेने के नए-नए तरीके इजाद कर लिए गए हों, पर अब भी मेज के नीचे से घूस देने का तरीका बेधकड़ जारी है, जिसका उदाहरण जिले में वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है।

वीडियो में सिपाही मेज के नीचे हाथ बढ़ाकर किसी से रुपये लेता वीडियो में कैद हुआ है। ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि सदर कोतवाली की बाकरगंज चौकी में दीवान के पद पर काम करने वाला सिपाही मनोज कुमार सिंह वीडियो में घूस लेता पाया गया है। आरोप है कि ये रुपया एक गाड़ी छोड़ने के बदले लिया जा रहा था। फिलहाल इस मामले में SP धवल जायसवाल ने सिपाही मनोज को निलंबित कर दिया है।

दारोगा के खिलाफ IG ने जांच बैठाई थी

इस वायरल वीडियो की कहानी सरकारी जांच की कलई भी खोलती है। दरअसल, जिस सिपाही को घूस का वीडियो के बाद पुलिस को निलंबित करना पड़ा, उसके खिलाफ कुछ साल पहले तत्कालीन IG ने DSP सिटी को जांच सौंपकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। तब इस सिपाही के खिलाफ ट्रक चालको से वसूली की शिकायत मिली थी। पुराने मामले में संबंधित सिपाही के ऊपर जांच बैठी पर कोई ऐक्शन नहीं हुआ और फाइल बंद कर दी गई। अगर तभी कार्रवाई हो जाती तो शायद ‘सिस्टम’ का एक घूसखोर सुधर जाता।

नोट – पुराने मामले में संबंधित सिपाही के ऊपर बैठी जांच में कोई ऐक्शन न होने को लेकर अधिकारी से पूछा गया है, जवाब आने पर खबर को अपडेट किया जाएगा। 

Exit mobile version