Site icon बोलते पन्ने

UP Live : फतेहपुर में आखिर क्यों पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद को शूट किया..

गाजीपुर के एक गांव में पति ने पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को शूट कर लिया।

गाजीपुर के एक गांव में पति ने पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को शूट कर लिया।

फतेहपुर | संदीप केसरवानी

अवैध संबंध के शक ने एक दंपति के सुखी परिवार का दुखद अंत कर दिया, दंपति की तीन बेटियां अनाथ हो गई हैं जो अपनी मां और पिता के खून से लथपथ शवों को देखकर विचलित हैं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 12 oct की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक पति-पत्नी का शव उनके कमरे में पड़ा है। मौके पर पहुंची गाजीपुर थाना पुलिस ने घर के अंदर कमरे में दंपति का शव खून से सना पाया, दोनों के सिर पर गोली का निशान है।

ASP, DSP सहित पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो एक तमंचा कमरे में ही मिला।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पति ने पत्नी के सिर पर गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी शूट कर लिया।

ये परिवार एक कच्चे घर में रहता था, पति दिल्ली में नौकरी कर रहा था और गांव में पत्नी तीन बेटियों और सास-ससुर के साथ रह रही थी। हाल में पति गांव आया था, बीती रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ जिसके बाद गोलियां चलने की आवाज आई।

गौरतलब है कि इस एरिया में अवैध असलह बनते और बिकते हैं।

मरने वाली महिला की उम्र 26 साल और उसके पति की उम्र 28 साल है। जानकारी मिली है कि दोनों के बीच 11 अक्तूबर की अवैध संबंध के शक को लेकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोसी के अफेयर है।

“आरोपी पड़ोसी से भी पूछताछ की जाएगी। हमने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।” – हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी, थानाध्यक्ष, गाजीपुर, फतेहपुर

 

Exit mobile version