Site icon बोलते पन्ने

UP पुलिस के सिपाही ने ईट से हमला करके पिता की हत्या कर दी

सिपाही आदित्य सिंह ने अपने बुजुर्ग पिता को मार डाला

सिपाही आदित्य सिंह ने अपने बुजुर्ग पिता को मार डाला

फतेहपुर | संदीप केसरवानी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दो भाइयों के झगड़े में बीच-बचाव कर रहे पिता के सिर पर सिपाही ने ईंट मारकर हमला किया जिससे मौके पर ही बुजुर्ग पिता की मौत हो गई। फतेहपुर का रहने वाला और कन्नौज जिले में तैनात सिपाही मौके से फरार हो गया, जिसे ढ़ूंढने के लिए पुलिस ने तीन टीमें लगाई हैं।

ये मामला फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चूरियारा गांव का है। मौके पर मौजूद परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते बुजुर्ग पिता की मौत हो गई, घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। सिपाही आदित्य सिंह मौके से भाग गया। बेटे के हाथों जान गंवाने वाले बुजुर्ग का नाम किशोर सिंह पटेल है।

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कन्नौज से धान बिक्री का रुपया लेने आया था

बताया जा रहा है कि आदित्य पटेल जो कि कन्नौज जनपद में यूपी पुलिस में सिपाही है जो पिता के द्वारा धान की फसल को तैयार कर बिक्री की गई। जिस धान की बिक्री का पैसा लेने गांव आया था। जहां बड़े भाई से पैसों को लेकर विवाद हुआ। विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद पिता दोनों बेटों के बीच आया जहां छोटे बेटे ने ईंट उठाकर पिता के सिर में मार मौत के घाट उतार दिया।

 “आदित्य सिंह कन्नौज में सिपाही है जो छुट्टी लेकर घर आया था जहां बंटवारे को लेकर घर में कहा-सुनी हुई तो आदित्य ने पिता और भाई पर ईंट से हमला कर दिया जिससे पिता किशोर सिंह पटेल की मृत्यु हो गई। भाई को चोटें आई हैं। तीन टीमों को गठित कर आरोपी की तलाश जारी है।” – महेंद्र पाल सिंह, ASP

Exit mobile version