नई दिल्ली|
यूपी के गाजियाबाद की एक झुग्गी में रह रहे बिहार के एक मजदूर परिवार को पुलिस ने बांग्लादेशी होेने का आरोप लगाया धमकाया। इस घटना पर द इंडियन एक्सप्रेस ने 4 जनवरी के एडिशन में एक फॉलोअप स्टोरी की है कि “यूपी पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछा कि क्या वे बांग्लादेशी हैं? अगर वे झूठ बोलेंगे तो उनके पास मौजूद एक मशीन इस बात को पकड़ लेगी।”
खबर में बताया गया है कि वैशाली थाना के SHO झुग्गी में पहुंचकर अररिया के परिवार से यह सवाल किया। इंडियन एक्सप्रेस ने जब ट्रांस हिंडन के DCP से इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि संबंधित एसएचओ को वॉर्निंद लैटर जारी किया गया है। अखबार ने लिखा है कि ‘पीड़ित पुलिस के सामने लगातार कहते रहे कि वे बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं, वे क्यों डरें जबकि वे बांग्लादेशी नहीं हैं।’
