Site icon बोलते पन्ने

अमेरिका : सरकार ने Shut-down की उल्टी गिनती क्यों शुरू की?

व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे ऊपर लगी काउंट-डाउन क्लॉक (साभार -whitehouse.gov)

व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे ऊपर लगी काउंट-डाउन क्लॉक (साभार -whitehouse.gov)

  • सालाना बजट पास न हो पाने के बाद सभी गैर-जरूरी सेवाएं व दफ्तर आज बंद हो जाएंगे।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे डेमोक्रेट शटडाउन कहा है, व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर एक घड़ी लगाई।

नई दिल्ली |

अमेरिका सरकार भारतीय समयानुसार आज शाम साढ़े आठ बजे बंद हो जाएगी, यह शटडाउन प्रक्रिया के तहत होने जा रहा है।

अमेरिका के व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर शटडाउन को लेकर एक ‘काउंटडाउन क्लॉक’ (घटता हुआ समय दिखाती घड़ी) लगाया गया।

दरअसल अमेरिका में अगर सालाना बजट जारी न हो पाए तो सभी ग़ैर-जरूरी सेवाएं और दफ़्तर बंद हो जाते हैं, इसे शटडाउन कहा जाता है। जिसे सरकार की ओर से लागू किए जाने की उल्टी गिनती या काउंटडाउन (count down) कहते हैं।

गौर करने वाली यह भी है कि इस बात का ठीकरा विपक्षी दल डेमोक्रेट पर फोड़ते हुए आधिकारिक वेबसाइट पर इस शटडाउन को “डेमोक्रेट शटडाउन” लिखा गया है। साथ ही यह भी लिखा गया कि “लोग डेमोक्रेट्स से सहमत नहीं हैं।”

व्हाइट हाउस के प्रबंधन एवं बजट कार्यालय ने भी ज्ञापन जारी करके पुष्टि की है कि सरकार मंगलवार मध्यरात्रि से बंद हो जाएगी। भारतीय समय के मुताबिक, ऐसा शाम साढ़े आठ बजे के आसपास होगा।

सरकार मंगलवार रात बंद होगी : व्हाइट हाउस 

व्हाइट हाउस के प्रबंधन एवं बजट कार्यालय ने भी ज्ञापन जारी कर पुष्टि की है कि सरकार मंगलवार मध्यरात्रि से बंद हो जाएगी। इस ज्ञापन पर निदेशक रसेल वॉट के हस्ताक्षर हैं।

शटडाउन का कारण विस्तार में समझिए 

सरकार को फंड उपलब्ध कराने के लिए डेमोक्रेट्स का प्रस्ताव अमेरिकी सीनेट में खारिज हो गया। मतदान में यह बिल 47 के मुकाबले 53 से पास नहीं हो सका।

यह प्रस्ताव सरकार को शटडाउन से बचाने की कोशिश थी। लेकिन 100 सदस्यीय सदन में इसे आवश्यक 60 मतों का समर्थन नहीं मिला। इसके बाद रिपब्लिकन का फंडिंग बिल भी 55-45 से खारिज हो गया।

Exit mobile version