- यह चुनाव 18 जिलों की 121 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग शुरू हो गई है।
लखीसराय/पटना |
बिहार में आज पहले चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई। यह चुनाव 18 जिलों की 121 सीटों पर हो रहे हैं। यह वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी लेकिन सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर और सूर्यगढ़ा के 56 बूथों पर 5 बजे वोटिंग समाप्त हो जाएगी। 18 जिलों के 90,712 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।
सुबह-सुबह ही वोटिंग की लंबी लाइन लगी
लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वोट डाला और लोगों को वोट डालने के लिए अपील की। इस दौरान सुबह ही काफी मात्रा में वोटर बूथ पर पहुंच गए और लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई।
शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग जारी है। बता दें कि पहले चरण के चुनाव में निवर्तमान सरकार के दोनों डिप्टी सीएम द्वारा लड़ी जा रही सीटों (लखीसराय व तारापुर) पर चुनाव हो रहा है।
पहला चरण : RJD के सबसे ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
यह चरण निवर्तमान एनडीए सरकार के लिए प्रतिष्ठा का है, जिसमें 16 राज्य मंत्रियों (11 भाजपा, 5 जदयू) का भविष्य तय होगा। दूसरी ओर महागठबंधन के तेजस्वी यादव रघुनाथपुर से अपनी पारिवारिक सीट बचाने उतरे हैं, जहां 2020 में उन्होंने 40,000 वोटों से जीत हासिल की। पहले चरण में आरजेडी के सबसे ज्यादा 72 प्रत्याशी लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव (आरजेडी) भी मैदान में हैं। जन सुराज के 239 प्रत्याशी और एआईएमआईएम भी चुनौती दे रहे। बता दें कि 2020 के पहले चरण में आरजेडी ने 42, भाजपा 32 और जदयू 23 सीटें जीतीं।

