Site icon बोलते पन्ने

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कल से आज तक क्या-क्या हुआ?

लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट को दर्शाता एक मैप।

लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट को दर्शाता एक मैप।

नई दिल्ली |

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को कार में हुए जोरदार धमाके से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बाकी मौतें इलाज के दौरान हुई हैं। सोमवार (10 नवंबर) शाम करीब 6:52 बजे हुए इस धमाके में घायल हुए लोगों को रात साढ़े 11 बजे तक अस्पताल पहुंचाया जाता रहा। अब तक करीब 24 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

 

ट्रैफिक सिग्नल पर चलती कार में धमाका
गृह मंत्री ने घटना के दो घंटे बाद मीडिया के सामने कहा कि लाल किला की सुभाष मार्ग ट्रैफिक लाइट (Subhash Marg Traffic Signal) पर एक धीमी गति से चलती सफेद रंग की हुंडई i20 कार (Hyundai i20 Car) में धमाका हुआ। जिससे रोड पर मौजूद बाकी गाड़ियां और लोग भी हताहत हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट इतना तीव्र था कि उसकी आवाज़ चार किलोमीटर दूर आईटीओ (ITO) और सिविल लाइंस (Civil Lines) तक सुनी गई। धमाके के बाद पूरा इलाका दहशत से भर गया और बाजारों में अफरा-तफरी मच गई।

 

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: जांच NIA को सौंपी गई

मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार को इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency – NIA) को सौंप दी है।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “यह एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा मामला है।NIA अब धमाके की पूरी साजिश, फंडिंग और नेटवर्क का पता लगाएगी।”गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस, एनएसजी और एफएसएल को NIA को सभी प्राथमिक सबूत (evidence) सौंपने के निर्देश दिए हैं।

 

पीएम बोले- षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज दो दिन की भूटान यात्रा पर गए हैं, वहां से उन्होंने कहा-

“मैं भारी मन से यहां आया हूं, कल दिल्ली में भयावह घटना ने सबका मन व्यथित कर दिया है। षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा, पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है।”

इससे पहले घटना के बाद मोदी ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ”

 

फॉरेंसिक रिपोर्ट: हाई-ग्रेड विस्फोटक का इस्तेमाल

फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि कार में अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल (ANFO) जैसे हाई-ग्रेड विस्फोटक (High-Grade Explosive) का इस्तेमाल हुआ था। इस विस्फोटक का उपयोग आम तौर पर मिलिट्री-ग्रेड ब्लास्ट में किया जाता है।विस्फोट से कार के परखच्चे 250 मीटर दूर तक जा गिरे, जबकि आसपास की गाड़ियों में भी आग फैल गई। कार की नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बरामद कर लिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने कार का पूरा रूट ट्रेस किया है।

 

कार का 11 घंटे का सफर — फरीदाबाद से लाल किला तक

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार का पूरा 11 घंटे का ट्रैवल रूट (Travel Route) ट्रेस कर लिया है:

1. सुबह 7:30 AM: कार को पहली बार फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल (Asian Hospital) के पास देखा गया।

2. सुबह 8:13 AM: कार ने बदरपुर टोल प्लाजा (Badarpur Toll Plaza) पार कर दिल्ली में प्रवेश किया।

3. सुबह 8:20 AM: कार को ओखला इंडस्ट्रियल एरिया (Okhla Industrial Area) के पास पेट्रोल पंप पर देखा गया।

4. दोपहर 3:19 PM: कार लाल किला पार्किंग एरिया (Red Fort Parking Area) में दाखिल हुई।

5. शाम 6:22 PM: कार पार्किंग से बाहर निकली।

6. शाम 6:52 PM: चलती कार में भीषण विस्फोट (Massive Explosion) हुआ।

पुलिस ने CCTV फुटेज और ANPR कैमरों की मदद से कार की हर मूवमेंट को ट्रैक किया है।

 

शहर में हाई अलर्ट, कई जगह चेकिंग शुरू

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया है। लाल किला, जामा मस्जिद, आईटीओ, राजीव चौक और दिल्ली गेट इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेट्रो स्टेशनों पर बैग और गाड़ियों की चेकिंग तेज कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और ATS की टीमें 100 से ज्यादा CCTV फुटेज और ‘डंप डेटा’ खंगाल रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके से पहले या बाद में कोई संदिग्ध व्यक्ति वहां मौजूद था या नहीं।

 

संभावित लक्ष्य क्या था?

अभी तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोटक से भरी कार का असली निशाना (Actual Target) क्या था। लेकिन अधिकारियों का मानना है कि कार की धीमी गति (slow speed) से यह इशारा मिलता है कि ड्राइवर शायद किसी विशिष्ट स्थान की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही विस्फोट हो गया।

राजधानी में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की बड़ी बैठक

घटना के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) की मौजूदगी में गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस, IB और RAW के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में दिल्ली और NCR में
संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का निर्णय लिया गया।

 

धमाके की गूंज से शीशे टूट गए थे, इतने कॉल हुए कि नेटवर्क जाम  

विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। लाल किला, दरियागंज, कनॉट प्लेस (CP), आईटीओ और राजीव चौक जैसे इलाकों में कई बाजार एहतियातन बंद करा दिए गए। मेट्रो सेवाएं (Metro Services) कुछ देर के लिए रोक दी गईं। लाल मंदिर और मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए। सुरक्षा कारणों से लाल किला, दिल्ली गेट,ITO और राजीव चौक स्टेशन पर ट्रेनें अस्थायी रूप से बंद रहीं। धमाके के तुरंत बाद मोबाइल नेटवर्क जाम (Network Jam) हो गया, लोग अपने घरवालों को फोन करने लगे, जिससे कॉल्स कनेक्ट नहीं हो पा रहीं थीं। पुलिस को पहले एक घंटे में 200 से ज्यादा कॉल्स मिलीं।

 

आग बुझाने में 37 मिनट लगे थे 

धमाके की सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Department) की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। शाम 7:29 बजे तक, यानी धमाके के करीब 37 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और
फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। घटनास्थल से कार के टुकड़े, धातु के हिस्से और एक जले हुए मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

 


written by Mahak Arora

Exit mobile version