Site icon बोलते पन्ने

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट की किन ‘गड़बड़ियों’ को कहा ‘हाइड्रोजन बम’? आइए जानें

नई दिल्ली |
 बिहार में पहले चरण के चुनाव से एक दिन पहले राहुल गांधी ने आखिरकार अपने वो दावे जनता के सामने रख ही दिए, जिसे वे ‘हाइड्रोजन’ बम कहते आ रहे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके LOP राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर ‘वोट चोरी’ करके कांग्रेस को बीजेपी ने हराया। राहुल ने कहा कि हरियाणा के 2 करोड़ वोटों में 25 लाख ‘फर्जी’ वोट मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव से पहले उनकी चेतावनी है कि ‘वोट चोर’ यहां भी साजिश रच रहे हैं।
राहुल गांधी बोले- “नरेंद्र मोदी और अमित शाह जानते हैं कि बिहार में वे चुनाव नहीं जीत सकते, केवल एक तरीका है—वोट चोरी। जैसे- महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा में वोट चुराए गए। वे बोले कि बिहार की जनता सतर्क है, कोई चोरी नहीं कर सकता।”
हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल  
  • फर्जी वोटर प्रोफाइल: राहुल गांधी ने अपने प्रिजेंटेशन में दिखाया कि एक ब्राजीली मॉडल का नाम 22 बार 10 बूथों पर आया। गांधी ने फोटो दिखाते हुए पूछा, “हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन महिला क्या कर रही है? दावा किया कि ऐसे राज्य में 25 लाख फर्जी वोटर हैं।”

 

  • डुप्लीकेट और मल्टी-स्टेट वोटर: राहुल ने कहा कि एक महिला की फोटो 223 बार लिस्ट में पायी गई, जबकि दूसरी ने 100 बार वोट डाला। ऐसे हजारों वोटर हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों में रजिस्टर मिले जिसमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे जो जांच करने पर भाजपा समर्थित ग्राम प्रधान मिले। राहुल ने आरोप लगाया कि ECI ने नाम व फोटो ब्लर करके डुप्लिकेट वोटर छिपाए, जो कुछ सेकेंड में डिलीट हो सकते थे। 

 

  • डिलीशन और एडिशन: राहुल का आरोप है कि ऐसे कुल 3.5 लाख नाम हटाए गए। कांग्रेस को ECI का फॉर्म 6-7 एक्सेस नहीं दिया गया, जो एडिशन-डिलीशन ट्रैक करता है।

 

  • घर के नंबर में अनियमितताएं: राहुल गांधी ने कहा कि हमने जब पिछली बार Zero हाउस नंबर का मुद्दा उठाया था तो CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बेघर वोटरों को ‘हाउस नंबर 0’ पर वोटर लिस्ट में शामिल किया जाता है। राहुल ने कहा कि हमने इसे जब जांचा तो पाया कि जीरो हाउस नंबर वाले वोटर बड़े घरों में रहते मिले। राहुल ने पूछा कि चुनाव आयोग ने ग्राउंड वेरिफिकेशन क्यों नहीं कराया?” इसके अलावा, राहुल ने हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का हरिणाया इलेक्शन के दो दिन बाद का एक वीडियो दिखाया, जिसमें वे कह रहे हैं कि “हम जीत के प्रति आश्वस्त हैं… सारी व्यवस्था हो गई।” राहुल गांधी ने पूछा, “व्यवस्था का मतलब वोट चोरी है क्या?”

 

  • CCTV पर सवाल: राहुल का दावा है कि पोलिंग बूथ के CCTV फुटेज नष्ट किए गए, अगर ऐसा न हो तो इन गड़बड़ियों को बड़ी आसानी से क्रॉसचेक किया जा सकता है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, “EC ने गृह मंत्री और PM के साथ मिलकर लोकतंत्र को नष्ट किया है।”

 

राहुल गांधी के मंच पर बिहार के लोग बोले- ‘हमारा वोट चोरी हुआ’ 

राहुल गांधी ने मंच पर बिहार के पांच लोगों को बुलाया और उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि उनका नाम काट दिया गया। इसमें जमुई के इस्माइलपुर ब्लॉक के एक विकलांग युवक भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि BLO ने कह दिया कि वे वोटर बनवाते समय उपस्थित नहीं थे जबकि वे कहीं आ-जा नहीं सकते। इसी तरह जमुई जिले के तीन पुरुषों ने मंच पर अपने नाम कटने का मुद्दा उठाया।

 

Exit mobile version