Site icon बोलते पन्ने

UP की राज्यपाल आनंदीबेन क्यों बोलीं- ‘वहां अब भी औरतें खुलकर नहीं घूम सकतीं..’

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

नई दिल्ली | 
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शराबबंदी को महिलाओं की सुरक्षा से जोड़ते हुए एक बयान दिया जो चर्चा योग्य है पर मुख्यधारा मीडिया ने इसे कवर नहीं किया। 
दरअसल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि “गुजरात में शराबबंदी के चलते महिलाएं देर रात तक गरबा खेल सकती हैं पर यूपी में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आज भी वे खुलकर नहीं घूम सकतीं।”
‘गुजरात में शराबबंदी में ढील न दी जाए’
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यह बयान अपने ऊपर लिखी एक किताब के गुजराती संस्करण के विमोचन के मौके पर कही। उन्होंने गुजरात में जारी शराबबंदी में ढील न दिए जाने का समर्थन करते हुए ऐसा कहा। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि “वे अखबारों में पढ़ रही हैं कि गुजरात में दारूबंदी में ढील दी जा सकती है.. ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि इस प्रतिबंध के चलते ही वहां महिलाएं सुरक्षित हुई हैं।” 

इंडियन एक्सप्रेस (8 nov) 

इंडियन एक्सप्रेस ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। खबर में लिखा है कि इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे, हालांकि जब उन्होंने भाषण दिया तो वे अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा चुके थे। गौरतलब है कि इस बयान को मुख्यधारा मीडिया ने प्रकाशित नहीं किया और इस पर कोई राजनीतिक प्रतिक्रिया भी नहीं आई है।
Exit mobile version