Site icon बोलते पन्ने

दिल्ली की सीएम की चर्चा लखीसराय में क्यों हो रही है?

लखीसराय में नामांकन में पहुंची दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को देखने भीड़ उमड़ी।

लखीसराय में नामांकन में पहुंची दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को देखने भीड़ उमड़ी।

लखीसराय | गोपाल प्रसाद आर्या
बीजेपी अपने बड़े चुनावी उम्मीदवारों के नॉमिनेशन को भव्य बनाकर जनता के बीच माहौल बनाने में माहिर है। ठीक ऐसा ही बिहार के लखीसराय जिले में 15 अक्तूबर को हुए नॉमिनेशन में देखने को मिला।
यहां से बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने विधायक पद के लिए पांचवीं बार पर्चा भरा। वे लगातार चार बार से इस सीट से विधायक हैं।
इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी ने चर्चा बटोरी और उन्हें देखने के लिए भारी मात्रा में स्थानीय लोग पहुंचे।
सिर्फ आठ महीने पहले दिल्ली की सीएम बनीं रेखा गुप्ता को लेकर बिहार के एक सुदूर जिले में चर्चा पाना दर्शाता है कि बीजेपी का प्रचार तंत्र कितना मजबूत है।
रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम बनने से पहले एक सामान्य कार्यकर्ता और एक पार्षद नेता थीं।

नामांकन करते विजय सिन्हा, साथ में दिल्ली की सीएम मौजूद रेखा गुप्ता, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी।

भाजपा की लखीसराय शाखा ने सीएम रेखा गुप्ता के जिले में आने को लेकर पहले ही प्रचार शुरू कर दिया था, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग उत्सुकता-वश पहुंचे।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी मीडिया में कहा कि उन्होंने “बहन रेखा गुप्ता के नेतृत्व में नामांकन भरा है।”
नामाकंन के दौरान बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और सांसद गिरिराज चौधरी भी मौजूद रहे जिनकी बिहार में अच्छी पहचान है।
माना जा रहा है कि विजय सिन्हा को इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी से कड़ी चुनौती मिलेगी जो पिछली बार दस हजार वोटों से पीछे रह गए थे।
Exit mobile version