Site icon बोलते पन्ने

ट्रंप का गज़ा में ‘शासन’ करने का प्लान क्या शांति लाएगा?

गज़ा में जारी नरसंहार के बीच एक स्थानीय बच्चा (फाइल फोटो, साभार इंटरनेट)

गज़ा में जारी नरसंहार के बीच एक स्थानीय बच्चा (फाइल फोटो, साभार इंटरनेट)

नई दिल्ली |

ट्रंप ने गज़ा शांति योजना बनाई है, जिसके तहत इस क्षेत्र के लिए उनकी अध्यक्षता में एक अस्थायी अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय बनाया जाएगा। साधारण शब्दों में कहें तो ट्रंप की अध्यक्षता वाला अंतरराष्ट्रीय शासन गज़ा में युद्ध समाप्त करके शांति स्थापना पर काम करेगा।

बीते 724 दिनों से इजरायल की क्रूरता झेल रहे इस क्षेत्र में शांति की ‘ट्रंप योजना’ पर इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू तैयार हो गए हैं। बीते सोमवार को वॉशिंगटन दौरे के दौरान उनकी ट्रंप से मुलाकात हुई और दोनों नेताओं ने इस योजना पर सहमति की घोषणा की।

पर सवाल उठता है कि क्या वाकई गज़ा में शांति आ सकेगी? बीते सोमवार को जब इस योजना को अमलाजामा पहनाया जा रहा था, तब तक गज़ा में आधिकारिक तौर पर 66 हजार लोगों की मौत हो चुकी थी।

वॉशिंगटन में ट्रंप और नेतन्याहू (फाइन फोटो, इंटरनेट)

गौरतलब है कि ट्रंप पहले एक एआई वीडियो के जरिए गज़ा के पुर्ननिर्माण की महत्वाकांक्षा दुनिया के सामने रख चुके हैं, जिसमें बड़ी इमारते बनाने के लिए गज़ा के लोगों को उनकी जमीन से हटा दिए जाने की संभावित योजना बताई गई थी।

हमास राजी नहीं हुआ तो ‘काम खत्म’ कर देंगे – नेतन्याहू

ट्रंप और नेतन्याहू ने सोमवार को वॉशिंगटन में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की। इस दौरान नेतन्याहू ने हमास को चेताते हुए कहा कि “अगर उसने ट्रंप की शांति योजना को स्वीकार नहीं किया तो हम ‘काम खत्म’ (Job Finish) कर देंगे।”

मोदी ने ट्वीट करके गज़ा शांति योजना पर समर्थन जताया (screen grab – @narendramodi)

भारत ने समर्थन किया, अरब देशों का साथ मिला

शांति समझौते को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके योजना का समर्थन किया है। दूसरी ओर, इस योजना पर अरब देशों (कतर, सऊदी, इंडोनेशिया, मिस्र, UAE, जॉर्डन) और फिलिस्तीनी अथॉरिटी (PA) का समर्थन ट्रंप को हासिल हो चुका है।

ट्रंप की ‘गज़ा शांति योजना’ की मुख्य बातें जानिए 

  1. अंतरिम शासन: गज़ा इंटरनेशनल ट्रांजिशनल अथॉरिटी (GITA) का गठन, ट्रंप की अध्यक्षता में, जिसमें टोनी ब्लेयर प्रमुख होंगे।
  2. हथियारबंदी और बंधक रिहाई: तत्काल युद्धविराम, हमास द्वारा सभी इजरायली बंधकों की रिहाई।
  3. इजरायली वापसी: चरणबद्ध तरीके से इजरायली वापसी गज़ा से, लेकिन पूर्ण नियंत्रण बरकरार।
  4. हमास का विघटन: हमास का पूर्ण विघटन, हथियार डालना, और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का वादा करने वालों को क्षमादान।
  5. पुनर्निर्माण: युद्ध के बाद गज़ा का पुनर्निर्माण, जिसमें अंतरराष्ट्रीय फंडिंग (UN, Arab states) से बुनियादी ढांचा (पानी, बिजली, अस्पताल) सुधार।
  6. सुरक्षा बल: बहुपक्षीय शांति सेना तैनाती, हमास को हटाने के बाद।

हमास के लिए ‘ट्रंप की योजना’ चुनौती

 ट्रंप ने हमास को इस योजना को ‘स्वीकारने’ के लिए तीन से चार दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि हमास अगर सहमत नहीं होता है तो दुखद अंत होगा। विश्लेषक इसे सीधी चेतावनी मान रहे हैं।
साथ ही, इस योजना को इस्लामी व अरब देशों की ओर से स्वीकार कर लिए जाने के बाद हमास के पास काफी कम विकल्प बचे हैं।
हमास पहले कह चुका है कि बिना फलस्तीनी राज्य के उसे कोई समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।
ट्रंप के दामाद ने पूर्व ब्रिटिश PM की मदद से बनाया प्लान 
ब्रिटेन के प्रसिद्ध पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर (1997-2007) इस गज़ा शांति योजना के प्रमुख योगदानकर्ता हैं। दरअसल, ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर ने ब्लेयर इंस्टीट्यूट से गज़ा पुनर्निर्माण का प्रस्ताव मांगा था।

टोनी ब्लेयर, पूर्व ब्रिटिश पीएम (साभार-इंटरनेट)

ब्लेयर ने कहा, “यह गज़ा के लिए सबसे अच्छा मौका है। हमास को हटाकर अंतरिम प्रशासन स्थापित करना जरूरी है।”
पूर्व ब्रिटिश PM ब्लेटर भी अस्थायी शासन में हेड होंगे
ब्लेयर ने न सिर्फ गज़ा शांति योजना अपने संस्थान के तहत बनाई है, बल्कि इस योजना में ब्लेयर खुद ‘गज़ा इंटरनेशनल ट्रांजिशनल अथॉरिटी’ (GITA) के हेड होंगे, जो PA और हमास को साइडलाइन करेगा। जानकारों के मुताबिक, ऐसे में ब्लेयर की भूमिका में हितों का टकराव (conflict of interest) झलकटा है। 

ट्रंप ने गज़ा को कहा था ‘Trump City

गौरतलब है कि इस साल मार्च में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर AI-जेेनरेेटेड तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें गज़ा को “ट्रंप सिटी” के रूप में दिखाया गया। जिसमें लग्जरी होटल, गोल्फ कोर्स और ऊंची इमारतें दर्शायी गईं। इस तस्वीर ने विवाद खड़ा किया क्योंकि तस्वीरों में फिलिस्तीनी विस्थापन का संकेत था।

ट्रंप की ओर से साझा किए गए वीडियो में गज़ा में आनंद लेते नेतन्याहू ओर डोनाल्ड ट्रंप (AI video Screen shot via Truth social)

ट्रंप ने कहा था, “गज़ा को फिर से बनाना होगा, लेकिन पहले हमास को खत्म करना जरूरी।”

हमास ने इसे “जेनोसाइड प्लान” बताया।

 

Exit mobile version