एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत ओपन बुक एग्जाम का ट्रायल लिया जाएगा ताकि ये समझा जा सके कि भारतीय विद्यार्थियों के लिए इसके क्या लाभ या नुकसान हो सकते हैं। इस वीडियो से पूरा मामला जानिए। बोलते पन्ने … आपके मुद्दों और डायरी के पन्नों की आवाज। ये मंच एक कोशिश है हिन्दी पत्रकारिता की खोई साख को दोबारा स्थापित करने की। हम मध्य वर्ग वाले भारतीयों तक गंभीर पत्रकारी रिपोर्ट पहुंचाने का काम कर रहे हैं ताकि आपके जीवन में उससे कुछ असर हो सके। साथ ही हमारी कोशिश आप तक अखबारों की समीक्षा पहुंचाने की है ताकि आपको पता रहे कि क्या खबर है और क्या प्रोपोगैंडा!
किताबों की मदद से आंसर कॉपी लिख सकेंगे
