नवादा | ऋषभ कुमार
जिला के सिरदला परनाडाबर थाना क्षेत्र के भटोनियां गांव में ग्रामीणों ने इस बार वोट का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गांव के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर-बैनर लगाए हैं जिसमें समस्त ग्रामीणों के हवाले से घोषणा की गई है- “सड़क नहीं तो वोट नहीं।”
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 77 साल बाद भी उनके गांव तक पक्की सड़क नहीं पहुंची है। बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना उनकी मजबूरी बन जाती है। कई बार बीमार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जिससे उनकी जान पर बन आई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी जनप्रतिनिधि या नेता वोट मांगने गांव आएगा तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा। गांव के युवक संतोष यादव ने बताया कि कई बार पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इस बार गांव के लोग चुप नहीं बैठेंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे वोट नहीं डालेंगे। उनका कहना है कि वोट हमारा अधिकार है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल वे अपने हक के लिए दबाव बनाने में करेंगे। पोस्टर लगाने के बाद यह मुद्दा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासन पर सड़क निर्माण का दबाव बढ़ने लगा है।