Connect with us

आज की सुर्खियां

बिहार चुनाव से पहले ग्रामीणों ने पोस्टर लगाया- ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’

Published

on

भटोनियां गांव में वोट बहिष्कार का बैनर लिए ग्रामीण

नवादा | ऋषभ कुमार

जिला के सिरदला परनाडाबर थाना क्षेत्र के भटोनियां गांव में ग्रामीणों ने इस बार वोट का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गांव के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर-बैनर लगाए हैं जिसमें समस्त ग्रामीणों के हवाले से घोषणा की गई है- “सड़क नहीं तो वोट नहीं।”

 भटोनियां गांव में वोट बहिष्कार का बैनर लिए ग्रामीण

भटोनियां गांव में वोट बहिष्कार का बैनर लिए ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 77 साल बाद भी उनके गांव तक पक्की सड़क नहीं पहुंची है। बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना उनकी मजबूरी बन जाती है। कई बार बीमार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जिससे उनकी जान पर बन आई।  ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी जनप्रतिनिधि या नेता वोट मांगने गांव आएगा तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा। गांव के युवक संतोष यादव ने बताया कि कई बार पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इस बार गांव के लोग चुप नहीं बैठेंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे वोट नहीं डालेंगे। उनका कहना है कि वोट हमारा अधिकार है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल वे अपने हक के लिए दबाव बनाने में करेंगे। पोस्टर लगाने के बाद यह मुद्दा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासन पर सड़क निर्माण का दबाव बढ़ने लगा है।

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आज की सुर्खियां

हिमाचल में बस पर मलबा गिरने से 15 मौतें; तीन वैज्ञानिकों को फिजिक्स का नोबेल

Published

on

बिलासपुर बस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हुई।
बिलासपुर बस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हुई।

देश की प्रमुख खबरें : 

1- हिमाचल के बिलासपुर में बड़ा हादसा, पहाड़ से बस पर गिरे पत्थर और मलबा, 15 की मौत

2- रायबरेली में दलित युवक की हत्या इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या है- राहुल गांधी

3- नागपुर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद वापस लैंड हुई, सभी यात्री सुरक्षित

4- उत्तराखंड में संचालित मदरसों को अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण से मान्यता और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड से संबद्धता लेनी अनिवार्य।

5- बिग बॉस कन्नड़ का घर नियमों के उल्लंघन के कारण सील, कंटेस्टेंट जल्द ही बाहर निकलेंगे

 


 

दुनिया की प्रमुख खबरें : 

1- गज़ा शांति प्रस्ताव पर अमेरिका, इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थता करा रहा कतर, बैठक जारी।

2-फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार जॉन क्लार्क, मिशेल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस को मिला, क्वांटम तकनीकी पर अहम खोज की।

3-पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस में बम धमाका, पटरी से उतरी ट्रेन, 7 घायल

4- अल्बानिया में जज की अदालत में सुनवाई के दौरान गोली मारकर हत्या

5- पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, रूसी राष्ट्रपति को जन्मदिन की दी बधाई

 

Continue Reading

आज की सुर्खियां

तेज बारिश से लैंडस्लाइड : दार्जिलिंग में 20 मौतें, नेपाल में 52 की जान गई

Published

on

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर।

देश की पांच बड़ी खबरें : 

1- पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र के दार्जिलिंग (Darjeeling) व अन्य तीन जिलों में भूस्खलन (LandSlide) से 20 लोगों की मौत, कई ब्रिज टूटने से दूर-दराज के क्षेत्रों का संपर्क टूटा, केंद्र ने मदद का आश्वासन दिया। आज दार्जलिंग जाएंगी ममता बनर्जी, रविवार को दुर्गा कार्निवाल में भाग लेने पर बीजेपी ने आलोचना की।

2- नेपाल में भारी बारिश के चलते कोशी नदी (Koshi river) उफान पर, बिहार के चार जिलों के निचले इलाके डूबे, राहत कार्य जारी। रविवार को भी बिहार में जारी रही भारी बारिश के जनजीवन अस्तव्यस्त।

3- ओड़िशा : कटक (Cuttack) में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान बज रहे कुछ गीतों का विरोध होने पर दो गुटों के बीच झड़प, छह लोग घायल, 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंदी लागू; विश्व हिन्दू परिषद ने बंद का ऐलान किया। विपक्षी दल के नेता नवीन पटनायक ने शांति की अपील की।

4- सोनम वांगचुक की पत्नी की याचिका (Habeas corpus) पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई; जोधपुर जेल सोनम का पहला संदेश, वकील ने कहा- सोनम चार लोगों की हिंसा में मौत की न्यायिक जांच चाहते हैं।

5- जयपुर के SMS अस्पताल (सवाई मानसिंह अस्पताल) के ICU में आग लगने से 8 मरीजों की जान चली गई है, जबकि कई मरीज झुलस गए। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शोक व्यक्त किया है।

 


 

दुनिया की पांच बड़ी खबरें : 

1-नेपाल में 3 अक्तूबर से जारी भारी बारिश और लैंड स्लाइड के चलते भारी तबाही, अब तक 51 लोगों की मौत और 5000 लोग विस्थापित, सैंकड़ों घर बह गए, पुल व सड़कें टूटने से नेेशनल हाईवे बंद। पीएम मोदी ने मदद का ऐलान किया।

2-गज़ा शांति प्रस्ताव (Gaza Peace Plan) को लागू करने को लेकर आज इजिप्ट में हमास, इजरायल, अमेरिका, कतर के प्रतिनिधि बैठक करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो बोले- बहुत जल्द पता लग जाएगा कि हमास अपनी सहमति को लेकर गंभीर है या नहीं।

3-सीरिया में संसदीय पदों पर रविवार को चुनाव हुए, राष्ट्रपति अहमद अल शरा की जीत तय मानी जा रही है। 210 सदस्यीय संसद में दो-तिहाई यानी 140 सीटों पर मतदान 7 हजार चयनित चुनावी कॉलेज सदस्यों ने किया, जिन्हें सरकार द्वारा नियुक्त जिला समितियों ने चुना था। इसके बाद बाकी 70 सीटें खुद शरा की नियुक्ति से भरी जाएंगी।

4- रूस ने यूक्रेन पर फिर किया मिसाइल व ड्रोन हमला, 5 लोगों की मौत; रूस लगातार यूक्रेन की ऊर्जा ग्रिड व गैस उत्पादन साइट पर हमले जारी रखे हुए है।

5- 14वें पोप लियो ने दुनियाभर के कैथोलिक समुदाय से प्रवासियों की मदद की अपील की। इससे एक दिन पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रवासी विरोधी नीतियों का विरोध किया था।

 

Continue Reading

आज की सुर्खियां

यूपी-बिहार में बारिश के कहर से 19 मौतें; अमेरिका को पाक में बंदरगाह बनाने का प्रस्ताव

Published

on

पटना में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। (तस्वीर- टीम बोलते पन्ने)
पटना में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। (तस्वीर- टीम बोलते पन्ने)

देश की पांच प्रमुख खबरें :

1- भारी बारिश के चलते बिहार में 14, यूपी में 5 लोगों की मौत, सैंकड़ों लोग घायल व सैंकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हुए। आज भी बिहार के 11 जिलों में रेड अलर्ट, उत्तराखंड में  भी तीन दिन भारी बारिश होगी।

2- कोल्ड्रिफ सिरप पर तीन राज्यों में रोक लगी, MP व राजस्थान में कुल 11 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु और केरल ने खांसी के इस सिरप पर प्रतिबंध लगाया।

3- एक्टर सुशांत सिंह की मौत के आरोपों से बाइज्जत बरी हुईं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पाँच साल बाद कोर्ट ने लौटाया पासपोर्ट, रिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा किया।

4- यूपी के संभल में मस्जिद को तोड़ने से बचाने की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में खारिज, सुप्रीम कोर्ट जा सकता है याची पक्ष। स्थानीय प्रशासन ने सरकार जमीन पर निर्माण का दावा किया, मस्जिद कमेटी ने खुद ही मस्जिद का कुछ हिस्सा तोड़ा।

5- भारतीय वनडे क्रिकेट की कप्तानी से रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को जिम्मेदारी दी, अभी गिल टेस्ट टीम की कप्तानी सँभाल रहे हैं। इस तरह भारतीय क्रिकेट इतिहास के रोहित शर्मा ‘कालखंड’ का अंत हुआ।

 ______________

 

विदेश की पांच प्रमुख खबरें :

1- गज़ा शांति प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर हमास की सहमति के बाद भी इज़रायल ने जारी रखे हमले, गज़ा सिटी व खान युनूस में हमले के कुछ 6 लोगों की मौत; ट्रंप ने इज़रायल को तुरंत युद्ध रोकने को कहा था।

2- पाक ने अमेरिका को बलूचिस्तान से लगते अरब सागर में नया बंदरगाह बनाने का प्रस्ताव दिया। बंदरगाह बनाकर अमेरिका खनिज संपदा वाले क्षेत्र पासनी में खनन करेगा जो ईरान की सीमा पर लगता पाक का एक बंदरगाह शहर है।

3- दिल्ली में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल होने आए एक-एक केन्याई व जापानी कोचों को आवारा कुत्ते ने काटा, प्रैक्टिस ट्रैक में घुस आया था आवारा कुत्ता। आयोजकों ने सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया।

4- रूस ने ड्रोन व मिसाइल से यूक्रेन के विद्युत संयंत्र पर हमला किया, 50 हज़ार घरों की सप्लाई बाधित। रूस के हमले बीते सप्ताह ज्यादा आक्रामक हो गए हैं।

5- दक्षिण अफ्रीकी महाद्वीप के चार देशों का दौरा कर रहे LOP राहुल गांधी ने कोलंबिया व पेरू की यात्राओं का विवरण लिखा, बोले- गरिमा व लोकतंत्र के लिए लड़ाई पूरी दुनिया में एक जैसी।

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending