दूरसंचार विभाग एक ऐसी सुविधा ला सकता है जिसमें हर कॉलर का लीगल नाम रिसीवर के मोबाइल की स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा। इससे सुविधा के साथ इससे जुड़ी कुछ चिंताएं भी सामने आई हैं। जिसके बाद यह मामला अहम बन गया है। इसीलिए इस पूरे मामले की जानकारी लेकर हम आए हैं, बोलते पन्ने के इस सप्ताह सेगमेंट में। इस खबर को हमारी साथी शिवांगी ने लिखा है और हमारे साथी अमित कुमार ग्वाल इसे इसे आप तक पहुंचा रहा हूं। तो पूरा मामला जानिए इस वीडियो में।
Spam call : सरकारी कदम से चिंता क्यों? TRAI recommendations for CNAP

Spam call : सरकारी कदम से चिंता क्यों? TRAI recommendations for CNAP