बोलते पन्ने

हम सब प्यार करने वाले.. | With Shalini Bajpai

बोलते पन्ने थंबनेल

बोलते पन्ने थंबनेल

इस इतबार शालिनी बाजपेयी अपनी डायरी के उन पन्नों को पलट रही हैं, जिनके बोल सुनकर हमें अहसास होगा कि भले हम ऊपर से एक-दूसरे से कटे नजर आते हों पर अंदर सब एक-दूसरे को लेकर वही मान सम्मान लिए हुए हैं जो एक इंसान की नैसर्गिक पहचान होता है। बता दें कि शालिनी जी ने प्रिंट मीडिया में लंबे वक्त तक काम किया और अभी वे बतौर एक टीवी पत्रकार काम कर रही हैं।

Exit mobile version