Site icon बोलते पन्ने

बरेली में ‘अवैध’ बताकर फिर ऐक्शन, दो मंजिला जगतपुर मार्केट को सील किया

जगतपुर में सीलिंग की कार्रवाई करती BDA

जगतपुर में सीलिंग की कार्रवाई करती BDA

 

बरेली | मोनू पांडे

बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जगतपुर इलाके में स्थित 15 दुकानों वाली दो मंजिला मार्केट को सील कर दिया है। साथ ही 4 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग की तीन दुकानों को सील किया गया। ये सभी मो. आरिफ की हैं जो पेशे से बिल्डर व व्यवसायी हैं।

मीडिया में इन कार्रवाइयों को तौकीर रज़ा के करीबी होने के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि BDA ने ऐसे किसी लिंक से इनकार करते हुए कहा है कि अवैध अतिक्रमण के चलते ऐक्शन हो रहा है। मो. आरिफ के दो बारातघर (फहम लॉन, फ्लोरा गार्डन) और उनकी पत्नी एक होटल स्काईलॉक को हाल में सील किया गया था।

इन सभी कार्रवाइयों की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि हाल में BDA और नगर निगम ने कई मुस्लिम मालिकों की संपत्तियों को अवैध बताकर सील किया और बुलडोजर भी चलाया है। जिनकी संपत्तियों पर ऐक्शन हुए हैं, उनमें से अधिकांश का कनेक्शन तौकीर रज़ा या उनकी पार्टी के साथ बताया गया।

BDA ने नोटिस नहीं दिया, हमारा सामान भी सील : दुकानदार 

जगतपुर में सीलिंग के दौरान दुकानदारों ने कहा कि BDA ने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया, मो. आरिफ के पास नोटिस आया हो तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मौके पर पहुंचकर BDA की टीम ने लोगों को दस मिनट के अंदर दुकानों से जरूरी समान निकलकर और सभी को बाहर आ जाने को कहा। दुकानदारों ने सामान निकालने के लिए कुछ घंटों की मोहलत मांगी पर वह भी नहीं मिली। दुकानदारों के मुताबिक,

“हमारा सारा सामान अंदर रह गया, हमें दुकानें सील करने की जानकारी तक नहीं दी गई।”

सील हुई मार्केट करीब 1200 स्क्वायर फीट में बनी है और इसमें 15 दुकानें हैं जिसमें हर दुकान की कीमत 30 लाख तक बतायी जा रही है। BDA का कहना है कि ये मार्केट बिना नक्शा पास बनाई गईं।

 

13 दुकानें बिक चुकी हैं, अब हमारा क्या कसूर?

मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि आरिफ ने इस मार्केट की 13 दुकानें पहले ही बेच दी थीं, सिर्फ दो दुकानें ही किराए पर थीं। “हमने तो यह दुकानें खरीद ली थीं, अब अगर मालिक पर कार्रवाई हो रही है तो हमारा क्या कसूर?”

मो. आरिफ की मालिकाना हक वाले शो रूम को भी बंद कराया।

एक स्टोर व जिम भी सील किया 

पीलीभीत रोड स्थित फ्लोरा गार्डन के बराबर में आरिफ की बिल्डिंग में नीचे ‘पीटर इंग्लैंड’ का शोरूम और ऊपर एक जिम चल रहा था। बीडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सील कर दिया। अधिकारी कहते हैं कि बिल्डिंग बिना नक्शा पास कराए बनाई गई थी।

 

BDA का पक्ष : ऐक्शन नियम मुताबिक  

बीडीए के ओएसडी अजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को आरिफ की कुल 17 दुकानें सील की गईं।

“सभी निर्माण बिना स्वीकृत नक्शे के किए गए थे। इसलिए नियमानुसार कार्रवाई की गई है।”

 


 

बरेली में मुस्लिम समुदाय के 27 मकानों पर बुलडोजर का खतरा, 15 दिन में खाली करने का अल्टीमेटम  

 

 

Exit mobile version