- सैलानी के बाद अब कटघर इलाके में दुकानों के बाहर के ‘अवैध निर्माण’ पर बुलडोजर चला।
- मौलाना तौकीर रज़ा खान के एक और करीबी पर ऐक्शन, अवैध बताकर बारातघर सील किया।
बरेली |
बरेली प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है और बरेली हिंसा के जुड़े आरोपियों की संपत्तियों को लगातार सील भी किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कटघर किला क्रॉसिंग के पास दुकानों के बाहर ‘अवैध निर्माण’ पर बुलडोजर चला।
यह दूसरा मौका है जब ऐसे इलाकों में अतिक्रमण अभियान चला है, जहां के निवासियों को 26 सितंबर की हिंसा में आरोपी बनाया गया है। इससे पहले सैलानी इलाके में ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ चलाया गया था।
तौकीर रज़ा के करीबी व पूर्व पार्षद का बारात घर सील
दूसरी ओर, मौलाना तौकीर रजा के एक और करीबी व सपा के पूर्व पार्षद वाजिद बेग के फरीदापुर चौधरी स्थित बारात घर को BDA ने सील कर दिया गया है। बीडीए अफसरों के मुताबिक, अवैध तरीके से बरातघर का निर्माण कराया था। कई बार रोकने के बावजूद निर्माण नहीं रोका गया इसलिए यह कार्रवाई की गई है।
कटघर किला क्रॉसिंग के पास बुलडोजर चला
बरेली में नगर निगम के ‘अतिक्रमण हटाओ दस्ते’ ने अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के साथ सोमवार को दोपहर 1:30 बजे कटघर किला क्रॉसिंग के निकट अपनी मार्केट के बाहर अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान दुकानों के बाहर और नाले-नालियों पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया।
यह कार्रवाई जहां हुई है, वह स्थान कटघर पार्क के बाहर का है। कुछ ही दिनों में नगर निगम यहां एक पार्क विकसित करने वाला है। आसपास के लोगों ने बताया कि अतिक्रमण हटाकर नगर निगम ने सही काम किया है लेकिन अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण है। उस पर भी समान रूप से कार्रवाई होनी चाहिए।
इससे पहले सैलानी में चला था बुलडोजर
बवाल में जहां के आरोपी ज्यादा शामिल थे, नगर निगम का अभियान उन इलाकों में चल रहा है जो सवाल खड़े करता है। इससे पहले सैलानी में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई थी। सैलानी के कई लोग भी 26 सितंबर के बवाल में आरोपी बनाए थे।
अफसर ने कार्रवाई का बचाव किया
प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सीबी जोशी ने इन कार्रवाइयों का बचाव किया है। उनका कहना है कि –
“यह नगर निगम की एक नियमित कार्रवाई है जो आगे भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जारी रहेगी।”
प्रवर्तन दल के प्रभारी के साथ 30 से अधिक कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों ने एक जेसीबी के जरिए ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ चलाया।