Site icon बोलते पन्ने

मोदी की मां के अपमान के खिलाफ जमीन पर NDA की बदसलूकी

गोपाल प्रसाद आर्य |

बिहार में राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का असर जमीन पर कितने दिन चलेगा, यह तो वक्त बताएगा। पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा के समाप्त होने के एक दिन बाद ही इंडिया गठबंधन पर अपनी मृत मां को गाली देने का जो आरोप लगाया, वहां से बीजेपी को राजनीतिक पलटवार करने की जमीन मिल गई। इसी के तहत बीते गुरुवार को पूरे बिहार में एनडीए के घटक दलों ने पांच घंटे का बिहार बंद बुलाया जिसका मिलाजुला असर दिखा। बंद लागू कराने के दौरान भागलपुर, जहानाबाद, पटना में भाजपा-जदयू के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए और आम लोगों से बदसलूकी की, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुए।

भारत बंद के दौरान एनडीए कार्यकर्ता

बैकफुट पर चल रही भाजपा को ‘मां’ की शक्ति मिली

राहुल गांधी की ओर से बिहार में जारी SIR के खिलाफ जो यात्रा निकाली गई थी, उसके विरोध में भाजपा हाईकमान की ओर से कोई पुख्ता पटलवार नहीं हुआ था जिससे प्रदेश में भाजपा बैक-फुट पर नजर आ रही थी। पर दो मई को पीएम मोदी ने राज्य की जीविका दीदियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए जो दावा किया, उसने भाजपा को एक मुद्दा दे दिया। पीएम मोदी ने कहा था- ‘उनकी दिवंगत मां को इंडिया गठबंधन के मंच से अपशब्द कहे गए। इसे वे तो माफ कर सकते हैं पर वे जानते हैं कि बिहार की महिलाएं इसे माफ नहीं करेंगी।’

दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा (फाइल फोटो)

पीएम का भाषण सुन रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का तब भावुक होने का एक वीडियो भी सामने आया। राजनीतिक विशेषज्ञों ने यहां से ही अंदाजा लगा लिया था कि इस मुद्दे पर भाजपा अब राहुल-तेजस्वी को घेरेगी और ठीक वही हुआ। भाजपा का बिहार बंद का पोस्टर भी यही संकेत देता है कि पार्टी इस मुद्दे को महिला सम्मान से जोड़कर एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहती है। 

बिहार बंद पर बीजेपी की ओर से जारी पोस्टर, साभार – एक्स

मां का पैर धोते पीएम का पोस्टर जारी किया  

भाजपा ने अपने एक्स हैंडिल से बिहार बंद का जो पोस्टर जारी किया, उसमें पीएम मोदी अपनी मां के पैर धोते नजर आते हैं। पोस्टर साफ संकेत देता है कि इस पूरे मामले को भावनात्मक रूप देते हुए बिहार बंद किया जाना था पर कार्यकर्ताओं की कुछ हरकतों ने पार्टी की फजीयत भी करवा दी।  

 

गर्भवती को अस्पताल ले जाने से रोका –  एनडीए का कहना है कि बंद से आपातकालीन सेवाओं को बाहर रखा गया पर जमुई में इसके उलट देखने को मिला। यहां के कचहरी चौक के पास एक एम्बुलेंस को तक रोका गया है, जिसमें एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान भाजपा नेता कहते सुने गए कि दोपहर 12 बजे से पहले किसी को नहीं जाने दिया जाएगा जबकि मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि महिला की डिलीवरी होने को है, ऐसे में आप कैसे उसे जाने से रोक सकते हैं? 

बाइक सवार पति-पत्नी को रोकते जदयू-भाजपा कार्यकर्ता (भागलपुर)

दंपति नहीं रुके तो बदसलूकी की –  भागलपुर में बाइक से जा रहे एक दंपति का रास्ता रोका गया, इस दौरान जदयू और भाजपा के कार्यकर्ताओं से उनकी बहस हुई। किसी मकान की छत से लिए गए घटना के वीडियो से स्पष्ट होता है कि बहस बढ़ने के बाद दंपति के साथ बदसलूकी हुई।  

टीचर को स्कूल जाने से हाथ पकड़कर रोका –  जहानाबाद में कार से स्कूल जा रही एक टीचर का भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोका। महिला कार से उतरी और पैदल ही आगे बढ़ने लगी तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे राजद पार्टी से संंबंधित बताया और हाथ पकड़कर पीछे ले जाने लगीं। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला बढ़ने से रुकवाया। 

एनटीपीसी परीक्षा देने जा रही छात्रा को रोका – रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा देने पटना जा रही एक छात्रा को ओबरा (औरंगाबाद) में बिहार बंद के चलते फंस गई, परीक्षा के बारे में बताने के बावजूद उसे आगे जाने नहीं दिया गया, जिससे वह बेबस होकर मीडिया कर्मियों के सामने भावुक हो गई। 

जज की गाड़ी रोका, टेंपो पर डंडे मारे –  पटना में बिहार बंद लागू कराने के दौरान डाक बंगला चौराहे पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव की गाड़ी को रोका दिया जबकि राज्यसरकार ने बंद के लिए कोई छुट्टी घोषित नहीं की थी। यही नहीं, ड्यूटी पर जा रहे एक जज की गाड़ी को भी रोका गया है। इसके अलावा, सवारी ले जा रहे टेंपो को डंडा मारकर रोका, बस के आगे कार्यकर्ता खड़े हो गए। 

हालात देख लोगों ने बंद कर ली दुकानें

बताते दें कि राज्य सरकार की ओर से बंद के लिए कोई आधिकारिक छुट्टी घोषित नहीं की गई इसलिए स्कूल और कॉलेज खुले रहे। पर कई जगहों पर निजी संस्थानों ने स्थानीय हालातों को देखते हुए कुछ घंटों के लिए दुकानें-स्टोर बंद रखे। बैंक सामान्य रूप से खुले रहे, हालांकि प्रदर्शन के कारण कुछ शाखाओं में कामकाज प्रभावित भी हुआ। प्रदेश के अन्य जिलों में बंद का असर मिलाजुला रहा, जहां दो घंटे के बाद लोगों ने अपने संस्थान और कार्यालय को खोला।

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल की यात्रा के मंच से एक व्यक्ति ने दी थी गाली

बता दें कि दरभंगा में 27 अगस्त को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के लिए बनाए गए स्वागत मंच से पीएम मोदी व उनकी मां को गाली दी गई थी। सिमरी थानाक्षेत्र के बिठौली चौक पर एक मंच बनाया गया था, जहां मोहम्मद रिजवी नाम के एक व्यक्ति ने पीएम को गाली दी, इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वो पंक्चर की दुकान चलाता है। गौरतलब है कि घटना के समय राहुल या कोई बड़ा नेता वहां मौजूद नहीं था। इस मामले में स्थानीय कांग्रेस नेता के खिलाफ भी केस दर्ज है जिसे पुलिस ढूंढ रही है।  

राजद-कांग्रेस ने एनडीए नेताओं की अभद्र टिप्पणियां गिनाईं 

बिहार बंद के दौरान राजद व बिहार कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल काफी एक्टिव रहे। इन दोनों दलों ने कई ट्वीट के जरिए एनडीए नेताओं की तथाकथित अभद्र टिप्पणियों का मुद्दा उठाया। साथ ही, बंद लागू कराने के दौरान आम लोगों विशेषकर महिलाओं से हुई अभद्रता के वीडियो जारी करके महिलाओं के सम्मान का मुद्दा उठाया। 

Exit mobile version