- महनार विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान सेंट्रल फोर्स पर पथराव।
- राजद प्रत्याशी समेत करीब 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
- RJD के प्रत्याशी पर लोगों को भड़काने पत्थर चलवाने का आरोप।
जंदाहा (वैशाली) | अनिल राज
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान राजद नेताओं पर हिंसा करने के कई मामले सामने आए हैं। ताजा मामला वैशाली (Vaishali) जिले में वोटिंग के दौरान तैनात सशस्त्र पुलिस बलों पर पथराव करने का है।
इस घटना में महनार विधानसभा क्षेत्र से राजद (RJD) प्रत्याशी इंजीनियर रविंद्र सिंह पर भीड़ को भड़काकर पत्थरबाजी कराने का आरोप लगा है। पुलिस ने RJD प्रत्याशी समेत करीब 26 लोगों पर FIR दर्ज की है।
यह घटना महनार विधानसभा क्षेत्र के कजड़ी बुजुर्ग (Kajri Buzurg) पंचायत के मतदान केंद्र 53 और 54 (polling booth) पर हुई। यहां तैनात CAPF (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के जवानों पर भीड़ ने पथराव कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
RJD प्रत्याशी पर ‘भीड़ भड़काने’ का आरोप
इस मामले में सेक्टर पदाधिकारी के रूप में तैनात ASI जनार्दन राय ने जंदाहा थाना में दर्ज कराया है। दर्ज की गई FIR में ई. रविन्द्र सिंह समेत छह लोगों को नामजद व 20 लोगों को अज्ञात आरोपी बनाया गया है।
इन पर मतदान केंद्र संख्या 53-54 पर भीड़ को उकसाने और पुलिस फोर्स पर पथराव करने का आरोप है।
महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार का कहना है कि
“बूथ के पास वोटिंग को लेकर कुछ लोग आपस में उलझे, वहां पहुंचकर CAPF के जवानों ने भीड़ को हटाने की कोशिश की। तभी वहां राजद प्रत्याशी भी पहुंच गए और आरोप है कि उन्होंने स्थानीय लोगों को भड़काया, जिसके बाद लोगों ने जवानों पर पत्थर फेंके।”
पुलिस अफसर कि मौके पर रिकॉर्ड किए वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान करके कार्रवाई की जा रही है।
RJD नेता का दावा- “जहां मेरे पक्ष में वोटिंग, वहां डंडा चलाया”
वहीं, दूसरी ओर, RJD प्रत्याशी रविंद्र सिंह ने इन आरोपों का खंडन (denied) किया है। उन्होंने कहा कि “जहां-जहां उनके पक्ष में वोटिंग हो रही है, केंद्रीय फोर्स वहां डंडाबाजी कर रही है, उन्होंने मीडिया से कहा कि उनके ऊपर भी डंडा चलाया गया।”
इसके साथ ही उन्होंने NDA गठबंधन प्रत्याशी उमेश कुशवाहा के समर्थकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बेटे पर हमला किया। हालांकि इस मामले में कोई लिखित शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है।
इसके अलावा, गोपालगंज में तीन दलित वोटरों को पीटने और आरा में NDA नेताओं के साथ पथराव करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें राजद नेताओं पर केस दर्ज हुआ है।

