Site icon बोलते पन्ने

चुनाव तारीखों की घोषणा से ठीक पहले पटना मेट्रो और सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ

पटना मेट्रो का शुभारंभ

पटना मेट्रो का शुभारंभ

पटना | हमारे संवाददाता
पटना मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार सुबह कर दिया। साथ ही, लखीसराय के कजरा में बने बैटरी इंट्रीगेटेड पावर प्लांट का वर्चुअली उद्धाटन भी कर दिया गया।

गौरतलब है कि सोमवार चार बजे से चुनाव आयोग बिहार चुनावों की तारीख व तैयारियों की घोषणा कर रहा है।

6 अक्तूबर को सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन के बाद मेट्रो से सफर किया।

मेट्रो में बैठे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व अन्य।

आम लोगों के लिए 7 अक्तूबर से परिचालन शुरू हो जाएगा। पटना मेट्रो सुबह 8 से रात के 10 बजे तक चला करेगी। मेट्रो में 3 बोगियों में 138 सीटें होंगी। साथ ही 945 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। मेट्रो की शुरुआती रफ्तार 40 किमी/घंटा होगी। इसका किराया- ISBT से जीरो माइल 15 रुपये और ISBT से भूतनाथ 30 रुपये होगा।

सोलर पावर प्लांट के पहले चरण का शुभारंभ 

लखीसराय (गोपाल प्रसाद आर्य) | जिले के कजरा में लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बैटरी सौर ऊर्जा प्लांट का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। यह परियोजना क्षेत्र में ऊर्जा आपूर्ति को मजबूत करेगी।

 

कजरा में लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बैटरी सौर ऊर्जा प्लांट का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्जुअली किया।

 

इस प्लांट उद्घाटन बीते चार अक्तूबर को होना तय था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आना था। पर भारी बारिश के चलते कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।


सोलर प्लांट के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पढ़िए।

Exit mobile version