किसान आंदोलन का स्टेटस क्या है, क्या ये अब कमजोर पड़ चुका है या फिर प्रदर्शनकारी एक युवा किसान की वजह से शोक मना रहे किसान अब नई रणनीति के साथ दोबारा दिल्ली कूच करेंगे? इस सवाल का जवाब पाने के लिए हमें इस सप्ताह आंदोलन से जुड़े कुछ बड़े डेवलपमेंट से होकर गुजरना पडेगा जो मेन स्ट्रीम मीडिया में बड़ी खबर नहीं बने लेकिन उनका असर इस आंदोलन के भविष्य को तय करेगा। बोलते पन्ने के इस सप्ताह सेग्मेंट में आज बात किसान आंदोलन की।