देश की पांच प्रमुख खबरें :
1- केंद्र ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मोबाइल निर्माता कंपनियों से मांगे स्मार्टफ़ोन के सोर्स कोड, सैमसंग और एप्पल के विरोध करने की ख़बर।
2- जर्मन चांसलर आज भारत आएंगे, पनडुब्बी निर्माण के सौदे पर लग सकती है मोहर, 52 हज़ार करोड़ की क़ीमत का यह सबसे बड़ा रक्षा समझौता।
3- वेनेजुएला में रूसी झंडे वाले जिस तेल टैंकर को अमेरिका ने जब्त किया, उसमें तीन भारतीय नागरिक मौजूद थे, परिवार ने पीएम से उन्हें सुरक्षित देश लाने की माँग की।
4- जम्मू-कश्मीर में राजोरी समेत तीन इलाकों में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, इस घुसपैठ पर भारत की ओर से फायरिंग हुई तो ड्रोन पाक सीमा में लौट गए।
5- इसरो PSLV-C62 रॉकेट से अन्वेषा सैटेलाइट आज लॉन्च करेगा; ये 600km ऊंचाई से झाड़ी में छिपे दुश्मन की फोटो ले सकेगा।
विदेश की पांच प्रमुख खबरें :
1- ईरान में देशव्यापी प्रदर्शन में 500 से ज्यादा मौत का दावा, सैन्य कार्रवाई के विकल्प पर विचार कर रहे ट्रंप, ईरान बोला– ऐसा हुआ तो यूएस ठिकानों पर हमला होगा।
2- अब ट्रंप ने क्यूबा को धमकाया, बोले- देर होने के पहले हमारे साथ समझौता कर लें। वेनेजुएला का तेल अब उन्हें बिल्कुल नहीं मिलेगा।
3- हमास ने कहा- शांति योजना की शर्त के तहत गज़ा में फलस्तीनी नई सरकार के जिम्मेदारी संभालते ही वह अपनी सरकार को भंग कर देगा।
4- म्यांमार में तख्तापलट के बाद पहली बार हो रहे आम चुनाव, मिलिट्री ने रविवार को करायी दूसरे राउंड की वोटिंग, गृहयुद्ध वाले क्षेत्रों में भी वोट पड़े।
5- अमेरिका ने सीरिया में ISIS ठिकानों पर फिर किए हवाई हमले, जॉर्डन भी शामिल। पिछले माह हुए हमले में मारे गए थे दो अमेरिकी सैनिक व एक नागरिक।

