देश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- लेह में हिंसक हुआ आंदोलन, चार की मौत और 70 घायल; 35 दिनों के अनशन के 13वें दिन दो अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने के बाद ग़ुस्साए छात्रों ने भाजपा कार्यालय व CRPF वाहन को आग लगा दी। लेह में कर्फ्यू लगा, सोनम वांगचुक ने आंदोलन वापस लिया और शांति की अपील की।
2- किशोरों को सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र को 18 से घटाकर 16 वर्ष करने के मुद्दे पर 12 नवंबर से लगातार सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट।
3- कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक्स (ट्वीटर) को दिया झटका, कहा- भारत के क़ानून मानने होंगे। कंपनी ने सरकारी अधिकारियों के उस आदेश को कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें कुछ ट्वीट हटाने के लिए एक्स को कहा गया था।
4- राज्यसभा में जम्मू कश्मीर की चार साल से खाली पड़ीं 4 सीटों के लिए आख़िरकार हुई चुनावों की घोषणा, चुनाव आयोग 24 अक्तूबर को चुनाव कराएगा। पंजाब की एक खाली सीट पर भी होगी वोटिंग।
5- CBSE 10वीं बोर्ड के लिए अगले साल दो बार होंगे Exam, पहली परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी जिसमें बैठना अनिवार्य, दूसरे फेज की परीक्षा के लिए 15 मई से एक जून की तारीख़ (संभावित) की घोषणा हुई।
___________________
विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :
1- गाजा को लेकर हुई इस्लामी देशों की बैठक में शामिल हुए थे पाक पीएम, ट्रंप ने UNGA की साइडलाइन में यह बैठक की जिसमें पाक के अलावा, कतर, सऊदी, इंडोनेशिया, मिश्र, यूएई और जॉर्डन के नेताओं ने लिया भाग। उधर, आज ट्रंप से मिलने वॉशिंगटन जाएंगे पाक पीएम शहबाज शरीफ।
2- रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए जमीनें छोड़ने की पैरोकारी कर चुके डोनाल्ड ट्रंप फिर पलटे, ट्रूथ सोशल पर लिखा- यूक्रेन अपने खोए हुए इलाके दोबारा पा सकता है। पोस्ट से ठीक पहले हुई थी जेलेंस्की से मुलाक़ात।
3- चीन का ट्रंप पर पलटवार, विदेश मंत्रालय के कहा- अगर रूसी तेल खरीदने के लिए अमेरिका हम पर कोई ऐक्शन लेगा तो हम भी बदले में कार्रवाई करेंगे, अमेरिका व यूरोपीय संघ भी तो रूस से व्यापार कर रहा।
4- दक्षिणी चीन सागर से उठा भयंकर तूफ़ान रागासा (Super Typhoon Ragasa) से ताइवान में 17 लोगों की मौत, चीन ने 20 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला।
5- वैश्विक प्रवासन (Migration) और जलवायु परिवर्तन (Climate change) के लड़ने के प्रयास पश्चिमी सभ्यता के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं। – ट्रंप ने UN मेंकहा।