Connect with us

आज की सुर्खियां

लेह में हिंसा: 4 मौतें, 70 घायल; आज ट्रंप से मिलेंगे पाक पीएम

Published

on

पिछले साल फरवरी में पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर लद्दाख में पैदल मार्च निकला (क्रेडिट- इंटरनेट)

देश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- लेह में हिंसक हुआ आंदोलन, चार की मौत और 70 घायल; 35 दिनों के अनशन के 13वें दिन दो अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने के बाद ग़ुस्साए छात्रों ने भाजपा कार्यालय व CRPF वाहन को आग लगा दी। लेह में कर्फ्यू लगा, सोनम वांगचुक ने आंदोलन वापस लिया और शांति की अपील की।

2- किशोरों को सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र को 18 से घटाकर 16 वर्ष करने के मुद्दे पर 12 नवंबर से लगातार सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट।

3- कर्नाटक हाईकोर्ट ने एक्स (ट्वीटर) को दिया झटका, कहा- भारत के क़ानून मानने होंगे। कंपनी ने सरकारी अधिकारियों के उस आदेश को कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें कुछ ट्वीट हटाने के लिए एक्स को कहा गया था।

4- राज्यसभा में जम्मू कश्मीर की चार साल से खाली पड़ीं 4 सीटों के लिए आख़िरकार हुई चुनावों की घोषणा, चुनाव आयोग 24 अक्तूबर को चुनाव कराएगा। पंजाब की एक खाली सीट पर भी होगी वोटिंग।

5- CBSE 10वीं बोर्ड के लिए अगले साल दो बार होंगे Exam, पहली परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी जिसमें बैठना अनिवार्य, दूसरे फेज की परीक्षा के लिए 15 मई से एक जून की तारीख़ (संभावित) की घोषणा हुई।   

___________________

 

विदेश की प्रमुख पाँच खबरें :

1- गाजा को लेकर हुई इस्लामी देशों की बैठक में शामिल हुए थे पाक पीएम, ट्रंप ने UNGA की साइडलाइन में यह बैठक की जिसमें पाक के अलावा, कतर, सऊदी, इंडोनेशिया, मिश्र, यूएई और जॉर्डन के नेताओं ने लिया भाग। उधर, आज ट्रंप से मिलने वॉशिंगटन जाएंगे पाक पीएम शहबाज शरीफ।

2- रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए जमीनें छोड़ने की पैरोकारी कर चुके डोनाल्ड ट्रंप फिर पलटे, ट्रूथ सोशल पर लिखा- यूक्रेन अपने खोए हुए इलाके दोबारा पा सकता है। पोस्ट से ठीक पहले हुई थी जेलेंस्की से मुलाक़ात।

3- चीन का ट्रंप पर पलटवार, विदेश मंत्रालय के कहा- अगर रूसी तेल खरीदने के लिए अमेरिका हम पर कोई ऐक्शन लेगा तो हम भी बदले में कार्रवाई करेंगे, अमेरिका व यूरोपीय संघ भी तो रूस से व्यापार कर रहा।

4-  दक्षिणी चीन सागर से उठा भयंकर तूफ़ान रागासा (Super Typhoon Ragasa) से ताइवान में 17 लोगों की मौत, चीन ने 20 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला।

5-  वैश्विक प्रवासन (Migration) और जलवायु परिवर्तन (Climate change) के लड़ने के प्रयास पश्चिमी सभ्यता के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं।ट्रंप ने UN मेंकहा।

बोलते पन्ने.. एक कोशिश है क्लिष्ट सूचनाओं से जनहित की जानकारियां निकालकर हिन्दी के दर्शकों की आवाज बनने का। सरकारी कागजों के गुलाबी मौसम से लेकर जमीन की काली हकीकत की बात भी होगी ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए। साथ ही, बोलते पन्ने जरिए बनेगा .. आपकी उन भावनाओं को आवाज देने का, जो अक्सर डायरी के पन्नों में दबी रह जाती हैं।

आज की सुर्खियां

Top News : सुप्रीम कोर्ट बोली- संसद हमारे फैसले पलट नहीं सकती; रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला

Published

on

देश की प्रमुख पांच खबरें 

1- सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को कड़ा संदेश, कहा- संसद हमारे फैसले पलट नहीं सकती। ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट-2021 के कई प्रावधान रद्द किए।

2- नीतीश कुमार आज 10वीं बार लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होने पहुंचे।

3- राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपोें के खिलाफ पूर्व नौकरशाह, जज, राजदूतों समेत 272 लोगों का खुला पत्र।

4-सुप्रीम कोर्ट ने कहा- संतानहीन महिला अपनी संपत्ति की वसीयत पहले ही बना लें, जिससे परिवार के बीच विवाद न हो।

5- अफगानिस्तान के वाणिज्य मंत्री व्यापार दौरे पर आए भारत, पाक से हाल में व्यापार खत्म करने की घोषणा हुई।


विदेश की प्रमुख पांच खबरें 

1-रूस ने एक रात में 476 यूक्रेनी ठिकानों पर 48 मिसाइलें दागीं, भीषण हमले में कम से कम 25 नागरिकों की जान गई।

2-अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में दावा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय विमानों को लेकर चीन ने किया था दुष्प्रचार।

3-सऊदी क्राउन प्रिंस को अमेरिकी पत्रकार खशोगी की हत्या पर ट्रंप ने क्लीन चिट दी, मीडिया से बोले- वह कुछ नहीं जानते।

4-नेपाल में Gen-Z और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी की झड़प के बाद बारा जिले में लगा कर्फ्यू, एक रैली के विरोध में युवा भड़के।

5-इज़राइल ने लेबनान के शरणार्थी शहर ‘सीडीन’ पर किया हवाई हमला, महिला-बच्चों समेत कुल 13 लोगों की जान गई।

 

Continue Reading

आज की सुर्खियां

Top News : बस्तर का 1.8 करोड़ का इनामी नक्सली ढेर; ट्रंप के गज़ा प्लान को यूएन की सहमति

Published

on

देश की पांच प्रमुख खबरें :

1. बस्तर में माओवाद का दूसरा नाम माने जाने वाला मोस्टवॉन्टेड नक्सली हिड़मा की आंध्रप्रदेश में मौत, 1 करोड़ 80 लाख का इनाम था।

2. ब्रेनवॉश करके फिदायीन तैयार कर रहा था आतंकी डॉ. उमर, जांच एजेंसियों को उसके फोन से मिला एक भाषण की प्रैक्टिस से जुड़ा वीडियो।

3. पर्यावरण से जुड़ी मंजूरी के बिना शुरू की गईं छह परियोजनाओं से रोक हटेगी, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से जुड़े पुराने फैसले को वापस लिया।

4. फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कई डॉक्टर पकड़े जाने के बाद ED ने चेयरमैन को गिरफ्तार किया, 25 ठिकानों पर छापा मारा।

5. SIR के चलते देश में पहले निकाय चुनाव टाले गए, गोवा में 13 दिसंबर को होने वाले जिला परिषद चुनाव एक सप्ताह देरी से कराए जाएंगे।

 


 

विदेश की पांच प्रमुख खबरें :

1. संयुक्त राष्ट्र ने डोनाल्ड ट्रंप के गज़ा शांति योजना को वैधता दी, 13-0 से पास हुआ प्रस्ताव, रूस-चीन ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

2. अमेरिकी पत्रकार की हत्या के सात साल बाद अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे सऊदी क्राउन प्रिंस मो. सलमान का ट्रंप ने किया जोरदार स्वागत।

3. बांग्लादेश में शेख हसीना को फांसी देने के विरोध में प्रतिबंधित पार्टी आवामी लीग ने आज से दो दिन का पूर्ण बंद बुलाया, देशभर में सुरक्षा सख्त।

4. पाकिस्तान के खैबर पख्तून में मोटरसाइकिल पर आत्मघाती हमला, अपने टारगेट पर पहुंचने से पहले ही हमला हुआ, कोई हताहत नहीं।

5. ब्रिटेन की घरेलू सुरक्षा एजेंसी M15 ने सभी सांसदों को चाइना के जासूसी एजेंटों की संभावित जासूसी गतिविधियों से सुरक्षित रहने को कहा।

Continue Reading

आज की सुर्खियां

Top News : फिलायीन हमला था लाल किला कार धमाका; मैक्सिको में Gen-Z प्रदर्शन में हिंसा

Published

on

National Investigation Agency
National Investigation Agency

देश की पांच प्रमुख खबरें :

1- NIA का खुलासा- लाल किले के पास बम ब्लास्ट हड़बड़ी में नहीं हुआ, बल्कि फिदायीन हमला था। कार को IED विस्फोट के रूप में तैयार किया।

2- यूपी के सोनभद्र में खदान हादसा, अब तक 14 मजदूरों का पता नहीं लगा। एक की मौत और तीन बचाए गए। NDRF की टीम खोज में लगी।

3- 2028 में चंद्रमा के नमूने लेने को प्रक्षेपित होगा मिशन चंद्रयान-4, जबकि भारत का पहला मानव अंतरिक्ष यान 2027 में रवाना होगा: इसरो प्रमुख

4- तमिलनाडु सरकार के मेडिकल में दाखिले के लिए नीट से छूट वाले एक विधेयक को राष्ट्रपति ने रोका, विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार।

5- लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का बड़ा आरोप- ‘राजद की हालत पर सवाल पूछा तो चप्पल मारकर घर से निकाला, मां-पिता को रोता छोड़ आई हूं।’

 


 

विदेश की पांच प्रमुख खबरें : 

1- मैक्सिको में हाल के दिनों में हुईं कई हत्याओं के खिलाफ Gen-Z प्रदर्शन हिंसक हुआ, पुलिस पर पथराव में दोनों ओर के 120 लोग घायल हुए।

2- बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ आज फैसला सुनाएगा विशेष ट्रिब्यूनल, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी, देशभर में सुरक्षा सख्त की गई।

3- रूस ने यूक्रेन पर 3 बेलेस्टिक मिसाइल और 135 ड्रोन से हमला किया, नौ लोगों की मौत और 53 घायल। दो यूक्रेनी बस्ती पर भी रूस का कब्जा।

4- अमेरिका ने B61-12 परमाणु गुरुत्वाकर्षण बम का सफल फ्लाइट टेस्ट अगस्त में किया, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने अब किया खुलासा।

5- भारतीय विदेश मंत्री ने कतर के पीएम से मुलाकात की, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। बहरीन के विदेश मंत्री से फोन वार्ता भी हुई।

 

Continue Reading
Advertisement

Categories

Trending