Site icon बोलते पन्ने

मुंबई में ऑडिशन के नाम पर बंधक बना लिए 17 बच्चे; अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड ‘सीज फायर’

स्टूडियो के सामने तैनात पुलिस बल, इनसेट में आरोपी अपहरणकर्ता।

स्टूडियो के सामने तैनात पुलिस बल, इनसेट में आरोपी अपहरणकर्ता।

देश की प्रमुख पांच खबरें : 

1- मुंबई के स्टूडियो में 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बनाया, वीडियो बनाकर सरकार से सौदेबाजी की, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी ढेर।

2- महिला वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल : सात बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फ़ाइनल में पहुंचा भारत।

3- बिहार में चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक हत्या, पटना के मोकामा में जनसुराज समर्थक नेता की हत्या, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर केस दर्ज।

4- CBSE ने पहली बार बोर्ड परीक्षा से 110 दिन पहले जारी की डेट शीट, 10वीं व 12वीं बोर्ड के पेपर 17 फरवरी से एक शिफ्ट में शुरू होंगे।

5- भारत को ईरान के चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से 6 महीने की राहत मिली, 10 साल की लीज़ पर भारत के पास है ये पोर्ट।

 


विदेश की प्रमुख पांच खबरें : 

1- 6 साल बाद मिले ट्रंप व जिनपिंग, चीन पर लगे 57% टैरिफ़ में 10% की कमी लाने पर सहमति बनी, बदले में चीन दुर्लभ खनिज का बैन टालेगा।

2- आज से अमेरिका में वर्क परमिट का ऑटो एक्सटेंशन खत्म हुआ, 4 लाख भारतीयों पर असर, अमेरिका बोला- कई प्रवासी इसका दुरुपयोग कर रहे।

3- ब्राज़ील के रियो डी राज्य में ड्रग गैंग पर हुई कार्रवाई में 132 लोगों की मौत से ग़ुस्साए लोगों ने सड़कों पर शव रखकर प्रदर्शन किया, यूनिवर्सिटी बंद।

4- नीदरलैंड्स के आम चुनावों में दक्षिणपंथी पार्टी को बड़ा झटका, समलैंगिक युवा नेता के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी ने सीटें तीन गुनी कर लीं।

5- गज़ा पर हमले के एक दिन बाद हमास ने दो बंधकों के शवों को इज़रायल के सुपुर्द किया, दोनों ओर से शवों की अदलाबदली में देरी के आरोप।

Exit mobile version