देश की प्रमुख पांच खबरें :
1- मुंबई के स्टूडियो में 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बनाया, वीडियो बनाकर सरकार से सौदेबाजी की, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी ढेर।
2- महिला वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल : सात बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फ़ाइनल में पहुंचा भारत।
3- बिहार में चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक हत्या, पटना के मोकामा में जनसुराज समर्थक नेता की हत्या, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर केस दर्ज।
4- CBSE ने पहली बार बोर्ड परीक्षा से 110 दिन पहले जारी की डेट शीट, 10वीं व 12वीं बोर्ड के पेपर 17 फरवरी से एक शिफ्ट में शुरू होंगे।
5- भारत को ईरान के चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से 6 महीने की राहत मिली, 10 साल की लीज़ पर भारत के पास है ये पोर्ट।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें :
1- 6 साल बाद मिले ट्रंप व जिनपिंग, चीन पर लगे 57% टैरिफ़ में 10% की कमी लाने पर सहमति बनी, बदले में चीन दुर्लभ खनिज का बैन टालेगा।
2- आज से अमेरिका में वर्क परमिट का ऑटो एक्सटेंशन खत्म हुआ, 4 लाख भारतीयों पर असर, अमेरिका बोला- कई प्रवासी इसका दुरुपयोग कर रहे।
3- ब्राज़ील के रियो डी राज्य में ड्रग गैंग पर हुई कार्रवाई में 132 लोगों की मौत से ग़ुस्साए लोगों ने सड़कों पर शव रखकर प्रदर्शन किया, यूनिवर्सिटी बंद।
4- नीदरलैंड्स के आम चुनावों में दक्षिणपंथी पार्टी को बड़ा झटका, समलैंगिक युवा नेता के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी ने सीटें तीन गुनी कर लीं।
5- गज़ा पर हमले के एक दिन बाद हमास ने दो बंधकों के शवों को इज़रायल के सुपुर्द किया, दोनों ओर से शवों की अदला–बदली में देरी के आरोप।

