देश की प्रमुख खबरें :
- भारत का US से 12% निर्यात घटा, फिर भी देश का कुल निर्यात 6.74% बढ़ा, UAE और चीनी मार्केट नए बाजार : वाणिज्य मंत्रालय
- 2030 में शताब्दी वर्ष के कॉमनवेल्थ गेम गुजरात के अहमदाबाद में कराने का भारत ने प्रस्ताव रखा, नवंबर में होगा अंतिम निर्णय।
- हरियाणा में ASI की कथित आत्महत्या के मामले में ADGP पूरन सिंह की पत्नी IAS पत्नी व विधायक साले, गनर समेत 4 पर केस।
- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में पटाखों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध हटाया, दो दिनों के लिए ट्रायल के आधार पर ग्रीन क्रैकर्स के लिए अनुमति दी।
- सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिले छह से घटकर तीन रह गए; सुकमा और कांकेर में 77 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
विदेश की प्रमुख खबरें :
- टैरिफ वॉर के बीच जल्द ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे ट्रंप, अमेरिकी वित्त मंत्री ने पुष्टि की, APEC सम्मेलन में मुलाकात संभव।
- अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच चल रहा संघर्ष थमा, 48 घंटों के लिए संघर्ष विराम लागू, दोनों देश बातचीत की राह पर लौटे।
- चीन ने बनाया ऐसा मिसाइल सिस्टम जो दुनिया के किसी भी हिस्से से दागी गई हजारों मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम : रिपोर्ट
- मेडागास्कर में जेन-जी आंदोलन से हुए तख्तापलट के बाद पूर्व कमांडर संभालेंगे राष्ट्रपति पद, 2009 के तख्तापलट में निभाई थी भूमिका।
- अमेरिका समेत बड़े देशों की मदद राशि घटा देने के चलते छह देशों 1.3 करोड़ भोजन पहुंचाने का सकंट : UN खाद्य सहायता एजेंसी।

