देश की प्रमुख पांच खबरें
1- सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को कड़ा संदेश, कहा- संसद हमारे फैसले पलट नहीं सकती। ट्रिब्यूनल रिफॉर्म एक्ट-2021 के कई प्रावधान रद्द किए।
2- नीतीश कुमार आज 10वीं बार लेंगे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होने पहुंचे।
3- राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपोें के खिलाफ पूर्व नौकरशाह, जज, राजदूतों समेत 272 लोगों का खुला पत्र।
4-सुप्रीम कोर्ट ने कहा- संतानहीन महिला अपनी संपत्ति की वसीयत पहले ही बना लें, जिससे परिवार के बीच विवाद न हो।
5- अफगानिस्तान के वाणिज्य मंत्री व्यापार दौरे पर आए भारत, पाक से हाल में व्यापार खत्म करने की घोषणा हुई।
विदेश की प्रमुख पांच खबरें
1-रूस ने एक रात में 476 यूक्रेनी ठिकानों पर 48 मिसाइलें दागीं, भीषण हमले में कम से कम 25 नागरिकों की जान गई।
2-अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में दावा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय विमानों को लेकर चीन ने किया था दुष्प्रचार।
3-सऊदी क्राउन प्रिंस को अमेरिकी पत्रकार खशोगी की हत्या पर ट्रंप ने क्लीन चिट दी, मीडिया से बोले- वह कुछ नहीं जानते।
4-नेपाल में Gen-Z और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी की झड़प के बाद बारा जिले में लगा कर्फ्यू, एक रैली के विरोध में युवा भड़के।
5-इज़राइल ने लेबनान के शरणार्थी शहर ‘सीडीन’ पर किया हवाई हमला, महिला-बच्चों समेत कुल 13 लोगों की जान गई।
