चुनावी डायरी
मांझी की नाराजगी की खबरों के बीच ‘हम’ का बयान- एनडीए 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा

- डॉ. संतोष कुमार सुमन बोले- मोदी-नीतीश के नेतृत्व में बिहार का हुआ अभूतपूर्व विकास
- एक दिन पहले बीजेपी चुनाव प्रभारी के सीट शेयर फॉर्मूला से नाराज हो गए थे माझी
पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए सहयोगी डॉ. संतोष कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा और हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार बिहार की जनता एनडीए को दोबारा प्रचंड बहुमत से जिताएगी।
उन्हेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पिछले वर्षों में अभूतपूर्व विकास देखा है — चाहे वह सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य या रोजगार के क्षेत्र हों, हर ओर विकास की गूंज है।
जनता एनडीए सरकार के कार्यों पर भरोसा करती है और इस चुनाव में विपक्ष के झूठे वादों को पूरी तरह नकार देगी। महागठबंधन की हार तय है और एनडीए कम से कम 200 से अधिक सीटों पर शानदार जीत दर्ज करेगा। बिहार की जनता विकास और स्थिरता के पक्ष में वोट करेगी।
उन्होंने जनता से अपील कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में हुए ऐतिहासिक सुधारों के लिए NDA को फिर से वोट दें और मिलकर विकसित बिहार के सपने को साकार करें। मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास और सुशासन की नई दिशा दी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार की जनता इस बार भी विकास की राजनीति को चुनेगी, जंगलराज वालों को एक बार फिर सबक सिखायेगी।
चुनावी डायरी
बिहार : NDA से सीट बंटवारा अटक रहा, महागठबंधन में सीएम फेस पर सहमति नहीं

पटना | हमारे संवाददाता
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। लेकिन सबकी नजर NDA और महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर है। दोनों गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है। सूत्रों की माने तो महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुकी है। CM फेस पर मामला फंस रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर आज भी महागठवंधन सहयोगी दलों की बैठक है।
दूसरी ओर, NDA में चिराग पासवान और जीतनराम माझी के दलों ने सीट बढ़वाने की डिमांड कर दी है, जिससे सीट बंटवारे पर ही बात अटकी हुई है। नीतीश कुमार ने जदयू नेताओं के साथ बैठक की। खबर है कि टिकट और उम्मीदवार को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ सीएम ने 45 मिनट चर्चा की है। जदयू अपने कोटे की सीटों और उम्मीदवारों पर मंथन जारी है। मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा, ‘एनडीए पूरी मजबूती से खड़ा है और जल्द सीट शेयरिंग हो जाएगी।
इधर, सोमवार रात बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली गए हैं। वहां चिराग पासवान के साथ मीटिंग होनी है।

5 अक्तूबर को जीतनराम मांझी के साथ बैठक करने पहुंचे बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, तावड़े, सम्राट चौधरी।
चिराग- 30, मांझी- 15 सीट पर अड़े
बिहार बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान लगातार सहयोगी दलों से सीट बंटवारे को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस बीच चिराग की पार्टी की ने एनडीए की मुसीबत बढ़ा दी है। सूत्रों के अनुसार, चिराग 25-30 सीटों पर अड़े हुए हैं। इधर, मांझी ने भी 15 सीटों की डिमांड कर गठबंधन में टेंशन बढ़ा दी है। दिल्ली में आज चिराग पासवान की धर्मेंद्र प्रधान के साथ मीटिंग है। जहां सीट बंटवारे पर बात होगी।
माना जा रहा है कि एनडीए अगले एक दो दिन में सीट बंटवारे का ऐलान कर सकता है।
सीटों पर फंस रहा पेंच
सूत्रों के मुताबिक एनडीए में सीटों के बंटवारे में दो मुद्दे हैं। पहला- सभी पार्टियों को मिलने वाली सीटों की संख्या तय करना। दूसरा- किसके खाते में कौन सी सीट जाएगी। चर्चा है कि एनडीए में सीटों की संख्या को लेकर काफी हद तक सहमति बन गई है, लेकिन किस पार्टी को कौन सी सीट मिलेगी इसको लेकर पेंच फंस रहा है।
कुछ सीटों पर लोजपा-रामविलास का दावा
चिराग की पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में जमुई लोकसभा सीट के तहत आने वाली चकाई और सिकंदरा विधानसभा सीट पर दावा किया था। चकाई से फिलहाल सुमित सिंह निर्दलीय विधायक हैं, जो नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं। जबकि सिकंदरा विधानसभा सीट से फिलहाल हम पार्टी के विधायक हैं। ऐसे में एक ही सीटों पर कई दलों के दावे से मामला फंस रहा है।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल, CM चेहरे पर पेंच
सूत्रों की माने तो महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल है। रविवार की देर शाम मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के आवास पर हुई मैराथन मीटिंग के बाद दावा किया था कि सब कुछ फाइनल हो गया है।
आज तेजस्वी आवास पर फिर से महागठबंधन नेताओं की मीटिंग बुलाई गई है। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा और लेफ्ट की पार्टियों से बात होगी। साथ ही पशुपति पारस की पार्टी को कितनी सीटें दी जाए, इस पर चर्चा है। बताया जा रहा है कि महागठबंधन में CM फेस पर पेंच फंसा है।
चुनावी डायरी
चुनाव तारीखों की घोषणा से ठीक पहले पटना मेट्रो और सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ

- सीएम नीतीश कुमार ने किया पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन, 7 अक्तूबर से परिचालन शुरू।
- लखीसराय के कजरा में बना बैटरी इंट्रीगेटेड पावर प्लांट का वर्चुअली उद्धाटन भी कर दिया गया।
पटना | हमारे संवाददाता
पटना मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार सुबह कर दिया। साथ ही, लखीसराय के कजरा में बने बैटरी इंट्रीगेटेड पावर प्लांट का वर्चुअली उद्धाटन भी कर दिया गया।
गौरतलब है कि सोमवार चार बजे से चुनाव आयोग बिहार चुनावों की तारीख व तैयारियों की घोषणा कर रहा है।
6 अक्तूबर को सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन के बाद मेट्रो से सफर किया।
आम लोगों के लिए 7 अक्तूबर से परिचालन शुरू हो जाएगा। पटना मेट्रो सुबह 8 से रात के 10 बजे तक चला करेगी। मेट्रो में 3 बोगियों में 138 सीटें होंगी। साथ ही 945 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। मेट्रो की शुरुआती रफ्तार 40 किमी/घंटा होगी। इसका किराया- ISBT से जीरो माइल 15 रुपये और ISBT से भूतनाथ 30 रुपये होगा।
सोलर पावर प्लांट के पहले चरण का शुभारंभ
लखीसराय (गोपाल प्रसाद आर्य) | जिले के कजरा में लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बैटरी सौर ऊर्जा प्लांट का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। यह परियोजना क्षेत्र में ऊर्जा आपूर्ति को मजबूत करेगी।

कजरा में लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बैटरी सौर ऊर्जा प्लांट का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्जुअली किया।
इस प्लांट उद्घाटन बीते चार अक्तूबर को होना तय था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आना था। पर भारी बारिश के चलते कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।
सोलर प्लांट के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पढ़िए।
चुनावी डायरी
भोजपुरी गायक पवन सिंह के बाद अब लोकगायिका मैथिली ठाकुर भी BJP में !

- लोक गायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा की अलीनगर सीट से लड़ सकती है BJP
- BJP चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से हाल में हुई मुलाकात
पटना |
लोक गायिका मैथिली ठाकुर BJP में शामिल हो सकती हैं, इन खबरों को मैथिली ठाकुर के बीजेपी चुनाव प्रभारी से हुई हालिया मुलाकातों ने बल दिया है।
इससे पहले भाजपा ने युवाओं के बीच गहरी अपील रखने वाले भोजपुरी गायक व नेता पवन सिंह को पार्टी में दोबारा शामिल कर लिया है।

मैथिली ठाकुर का रीट्वीट
माना जा रहा है कि BJP, बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ा सकती है जो युवाओं के बीच पैठ बढ़ाएगा।
मैथिली ठाकुर ने बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के ट्वीट को 5 अक्तूबर को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि-
“जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है।”
माना जा रहा है कि मैथिली ठाकुर के ट्वीट में जिस हर प्रकार की बातचीत का जिक्र है, वह बीजेपी में शामिल होकर बिहार चुनाव लड़ने का संकेत है।
BJP चुनाव प्रभारी मैथिली ठाकुर से मिले
विनोद तावड़े ने मैथिली ठाकुर से मुलाकात के बाद 5 अक्तूबर की शाम को X पर लिखा-
‘साल 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें।’
11 साल की उम्र में बिहार की शान बनीं, अब 25 की हुईं

मैथिली ठाकुर (फोटो – @maithilithakur)
बता दें कि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली ठाकुर इसी साल जुलाई में 25 साल की हुई हैं। 2011 में महज 11 साल की रहीं मैथिली ने ‘सारे-गामा-पा लिटिल चैंप्स’ से गीत-संगीत के मैदान में छाईं और तब से लगातार फिल्म, भजन और लोक गीतों को गा रही हैं।
-
रिपोर्टर की डायरी3 weeks ago
अलविदा डॉ. झा : एक शिक्षक जिसने जिला बनने से पहले बनाया ‘अररिया कॉलेज’
-
रिपोर्टर की डायरी1 month ago
छपरा : पास में सो रहा था बच्चा, मां और मौसी का गला काटा, मां की मौत
-
रिपोर्टर की डायरी2 weeks ago
Bihar : रास्ते में पोती से छेड़छाड़, विरोध करने पर दादा की पीट-पीटकर हत्या
-
रिपोर्टर की डायरी2 weeks ago
नवादा: बाढ़ ने पुलिया तोड़ी, तीन बार बहा रोड.. पैदल नदी पार कर रहे ग्रामीण
-
मेरी सुनो2 weeks ago
SSC online पेपर की बदइंतजामी से परेशान Aspirant ने फांसी लगाई, पुलिस ने बचाया
-
रिपोर्टर की डायरी3 weeks ago
माझी समाज के युवक की आंखें फोड़ीं, हत्या की रपट लिखाने को एक महीने भटकी पत्नी
-
रिपोर्टर की डायरी1 week ago
उत्तरकाशी : स्वतंत्र पत्रकार ने क्या कवरेज की थी.. जिसके बाद बैराज में मिला शव
-
रिपोर्टर की डायरी6 days ago
नवादा: दुर्गा पूजा के बाद कलश विसर्जन कर रहे श्रद्धालुओं पर बिजली गिरी, दो की मौत