Privacy Policy
हमारी गोपनीयता नीति :
हमारी website का address : https://boltepanne.com
कमेंट करने पर क्या होगा – अगर बतौर यूजर आप हमारे किसी कंटेंट को पढ़ने के बाद कमेंट करते हैं तो हम आपका कोई डेटा नहीं लेते। पर कमेंट करने के दौरान कमेंट बॉक्स में अगर आप अपना नाम, ईमेल आईडी व वेबसाइट (अगर कोई वेबसाइट है तो) सेव करते हैं, तब ही हम उस डेटा को अपने पास सुरक्षित रखते हैं ताकि आप अगली बार आसानी यानी ये जानकारियां भरे बिना ही कमेेंट कर पाएं। आपके इस डेटा का इस्तेमाल हम किसी भी तरह की थर्ड पार्टी सर्विस के लिए नहीं कर रहे हैं।
दूसरे मंचों के अटैच लिंक क्लिक करने पर क्या होगा – हम अपने हर कंटेंट मेें सोर्स क्रेडिट के लिए व अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए दूसरी प्रमाणिक वेबसाइटों व सोशल मीडिया के प्रमाणिक यूजरों के कंटेंट को अपने कंटेंट (समाचार, वीडियो, लेख, रिपोर्ट आदि) के साथ नत्थी (इंवेड) करते हैं। ऐसे नत्थी किए गए लिंक्स पर क्लिक करने से आप सीधे उन दूसरे ऑनलाइन मंचों पर पहुंच जाएंगे, अगर आप इन वेबसाइटों के कंटेंट को पढ़ेंगे तो वहां आपके निजी डेटा के उपयोग पर बनाए गए नियम लागू हो जाएंगे, जिसका बोलते पन्ने की डेटा पॉलिसी से कोई संबंध नहीं होगा। हालांकि हम आपको विश्वास दिला दें कि हमारी वेबसाइट पर आप कोई ऐसा लिंक नत्थी हुआ नहीं पाएंगे जो प्रमाणिक (क्रेडिबल) सोर्स न हो।
हमसे संपर्क करने पर आपका डेटा सुरक्षित – अगर आप हमसे संपर्क करने के लिए या फीडबैक देने के लिए कॉन्टैक्ट फॉर्म भरते हैं तो उसमें भरी गई जानकारी ही हम तक पहुंचेगी। हमने कॉन्टैक्ट फॉर्म में आपसे आपका नाम, आपका शहर, आपका ईमेल व संदेश मांगा है। इसके अतिरिक्त हम आपसे कोई जानकारी नहीं लेते। आप हमारी वेबसाइट पर सुरक्षित रहकर हमारे कंटेंट को पढ़, देख व सुन सकते हैं।
– आपके बेहतर अनुभव की अपेक्षा के साथ, टीम बोलते पन्ने
